मेरठ : लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में घुस कर बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और बात बढ़ने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर तमंचे से कई फायर झोंक दिए. फायरिंग में दुकानदार की जान बच गई, लेकिन गोली उसके हाथ में लगी है. फायरिंग और दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा कि बदमाश चोरी का मोबाइल रिपेयरिंग कराने पहुंचे थे.
मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाश साजिद मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर पहुंचे ओर दुकानदार से चोरी का मोबाइल रिपेयरिंग करने को कहा. इस पर दुकानदार ने मोबाइल रिपेयरिंग करने से मना कर दिया. इस बात से नाराज बदमाश मोबाइल सेंटर के मालिक साजिद से भिड़ गए. बात बढ़ने पर दुकान पर मौजूद तीन बदमाशों ने साजिद के साथ मारपीट शुरू कर दी और दुकान के सामान इधर-उधर फेंकने लगे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से साजिद पर फायर झोंक दिए. गोली दुकानदार के हाथ को छूते हुए निकल गई. इस पर साजिद दुकान से बाहर निकल कर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख तीनों बदमाश भागने लगे, लेकिन लोगों ने तीनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक बदमाश भाग निकला. लोगों की सूचना पर पहुंची लिसाड़ीगेट थाना चौकी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और फरार तीसरे बदमाश को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी रविन्द्र बघेल का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक दुकानदार पर कुछ लोगों ने गोली चलाई है और दो आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया है. वहीं गोली लगने से दुकानदार मामूली रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को लोगों से छुड़ा कर थाने ले गई और पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से तमंचा कहां से आया इस बाबत पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : रसगुल्ला देने से किया इनकार तो युवक ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पैसा लूटकर भागा
यह भी पढ़ें : नाली के विवाद में युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, गंभीर रूप से घायल