रांची: राजधानी के खलारी थाना क्षेत्र स्थित कोयला कांटा घर में रवि नायक नाम के एक लिफ्टर पर फायरिंग की गई है. इस हमले में रवि बाल-बाल बच गया.
लिफ्टर का काम करता है रवि
रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एक कोयला कांटा घर के पास कोयला लिफ्टर का काम करने वाले युवक रवि नायक पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि हमलावरों की गोली रवि के मोबाइल में लगी, जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गया. रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दौड़ा कर मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, रवि नायक खलारी स्थित कोयला कांटा घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और उसके सिर पर हथियार लगा दिया. अपराधियों के द्वारा हथियार तानने के बाद रवि किसी तरह वहां से निकलकर भागने लगा. रवि को भागते देख अपराधियों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन रवि की किस्मत अच्छी थी कि गोली सीधे उसके पीछे के पॉकेट में रखे मोबाइल में जा लगी. गोली लगने की वजह से रवि का मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया.
टीपीसी के हाथ होने की आशंका
आशंका जताई जा रही है इस हमले को टीपीसी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ की यशोदा के पीछे पड़ी बुलेट! 7 साल में दूसरी बार फायरिंग रेंज की गोली से हुई जख्मी
यह भी पढ़ें: धनबाद में सरकारी टीचर के आवास पर हमला, आर्मी और बीएसएफ जवान पर लगा पत्थरबाजी और फायरिंग का आरोप
यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत