ETV Bharat / state

खलारी के एक कांटा घर मे फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक - Firing on Kanta Ghar Lifter

Firing in Khalari. रांची के खलारी के कांटा घर में फायरिंग हुई है. कांटा घर के लिफ्टर पर अपराधियों ने गोली चलाई, लेकिन लिफ्टर बाल-बाल बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Firing in Khalari
Firing in Khalari
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 2:09 PM IST

रांची: राजधानी के खलारी थाना क्षेत्र स्थित कोयला कांटा घर में रवि नायक नाम के एक लिफ्टर पर फायरिंग की गई है. इस हमले में रवि बाल-बाल बच गया.

लिफ्टर का काम करता है रवि

रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एक कोयला कांटा घर के पास कोयला लिफ्टर का काम करने वाले युवक रवि नायक पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि हमलावरों की गोली रवि के मोबाइल में लगी, जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गया. रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

दौड़ा कर मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, रवि नायक खलारी स्थित कोयला कांटा घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और उसके सिर पर हथियार लगा दिया. अपराधियों के द्वारा हथियार तानने के बाद रवि किसी तरह वहां से निकलकर भागने लगा. रवि को भागते देख अपराधियों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन रवि की किस्मत अच्छी थी कि गोली सीधे उसके पीछे के पॉकेट में रखे मोबाइल में जा लगी. गोली लगने की वजह से रवि का मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया.

टीपीसी के हाथ होने की आशंका

आशंका जताई जा रही है इस हमले को टीपीसी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ की यशोदा के पीछे पड़ी बुलेट! 7 साल में दूसरी बार फायरिंग रेंज की गोली से हुई जख्मी

यह भी पढ़ें: धनबाद में सरकारी टीचर के आवास पर हमला, आर्मी और बीएसएफ जवान पर लगा पत्थरबाजी और फायरिंग का आरोप

यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

रांची: राजधानी के खलारी थाना क्षेत्र स्थित कोयला कांटा घर में रवि नायक नाम के एक लिफ्टर पर फायरिंग की गई है. इस हमले में रवि बाल-बाल बच गया.

लिफ्टर का काम करता है रवि

रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एक कोयला कांटा घर के पास कोयला लिफ्टर का काम करने वाले युवक रवि नायक पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि हमलावरों की गोली रवि के मोबाइल में लगी, जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गया. रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

दौड़ा कर मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, रवि नायक खलारी स्थित कोयला कांटा घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और उसके सिर पर हथियार लगा दिया. अपराधियों के द्वारा हथियार तानने के बाद रवि किसी तरह वहां से निकलकर भागने लगा. रवि को भागते देख अपराधियों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन रवि की किस्मत अच्छी थी कि गोली सीधे उसके पीछे के पॉकेट में रखे मोबाइल में जा लगी. गोली लगने की वजह से रवि का मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया.

टीपीसी के हाथ होने की आशंका

आशंका जताई जा रही है इस हमले को टीपीसी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ की यशोदा के पीछे पड़ी बुलेट! 7 साल में दूसरी बार फायरिंग रेंज की गोली से हुई जख्मी

यह भी पढ़ें: धनबाद में सरकारी टीचर के आवास पर हमला, आर्मी और बीएसएफ जवान पर लगा पत्थरबाजी और फायरिंग का आरोप

यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.