ETV Bharat / state

रांची में डबल मर्डर: जेल से निकले अपराधी और उसकी पत्नी की गोली मार कर हत्या - पति पत्नी पर फायरिंग

Double murder in Ranchi. पंडरा इलाके में जेल से निकले अपराधी बिरसा और उसकी दूसरी पत्नी सोनी मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. दोनों को पंडरा थाना क्षेत्र स्थित डैम साइड स्थित उनके घर में ही गोली मारी गई.

Firing on husband and wife in Ranchi
Firing on husband and wife in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 9:42 PM IST

रांची: रेप और हत्या मामले में जेल से बाहर आए अपराधी बिरसा मुंडा और उसकी दूसरी पत्नी सोनी मुंडा की हत्या कर दी गई है. रांची में इस दोहरे हत्याकांड को पंडरा ओपी क्षेत्र के डैम साइड में अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर शाम की है.

बिरसा और उसकी पत्नी घर में ही कुर्सी पर बैठे हुए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी बिरसा के घर पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटा अंदर आए. अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही बिरसा को निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में लगभग पांच गोलियां बिरसा को लगी. वहीं, जब उसकी पत्नी घर से बहार निकली तो अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गोलीबारी की सूचना पर आनन फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोलीबारी में घायल पति पत्नी को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

रेप और हत्या का आरोपी है बिरसा

रांची पुलिस के अनुसार गोलीबारी में मारे गए बिरसा का आपराधिक इतिहास रहा है. डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. बिरसा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जांच में जुटी पुलिस

दोहरे हत्याकांड के बाद रांची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. राजधानी में पुलिस के सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में फायरिंग: बालकुदरा खदान में अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे कर्मी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दोस्ती में दगा, पहले सुपारी देकर गोली चलवाई, फिर खुद ही कराया एफआईआर

किराए के विवाद में महिला को घर में घुस कर गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है आरोपी

रांची: रेप और हत्या मामले में जेल से बाहर आए अपराधी बिरसा मुंडा और उसकी दूसरी पत्नी सोनी मुंडा की हत्या कर दी गई है. रांची में इस दोहरे हत्याकांड को पंडरा ओपी क्षेत्र के डैम साइड में अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर शाम की है.

बिरसा और उसकी पत्नी घर में ही कुर्सी पर बैठे हुए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी बिरसा के घर पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटा अंदर आए. अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही बिरसा को निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में लगभग पांच गोलियां बिरसा को लगी. वहीं, जब उसकी पत्नी घर से बहार निकली तो अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गोलीबारी की सूचना पर आनन फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोलीबारी में घायल पति पत्नी को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

रेप और हत्या का आरोपी है बिरसा

रांची पुलिस के अनुसार गोलीबारी में मारे गए बिरसा का आपराधिक इतिहास रहा है. डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. बिरसा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जांच में जुटी पुलिस

दोहरे हत्याकांड के बाद रांची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. राजधानी में पुलिस के सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में फायरिंग: बालकुदरा खदान में अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे कर्मी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दोस्ती में दगा, पहले सुपारी देकर गोली चलवाई, फिर खुद ही कराया एफआईआर

किराए के विवाद में महिला को घर में घुस कर गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है आरोपी

Last Updated : Feb 21, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.