ETV Bharat / state

पाकुड़ में युवक पर फायरिंग से मचा हड़कंप, आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम - FIRING ON YOUTH

पाकुड़ में एक युवक पर फायरिगं की गई. आरोपी मौके पर से फरार हो गया, जिसकी छानबीन की जा रही.

firing-on-a-youth-caused-a-stir-in-pakur
मामले की जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 1:28 PM IST

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन मिला.

शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार ने बताया कि शनिवार रात को वह तलवाडांगा स्थित बाजार से अपने घर लौट रहा था. जहां पहले से ही झाड़ियों में चार-पांच युवक छिपे हुए थे, जैसे ही गोबिंदपुर पहुंचा तो उन्होंने मेरे ऊपर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग रात के लगभग 12 से 12.30 के बीच गाली गलौज, शोर कर रहे थे. कई बार फायरिंग की आवाज भी सुनने मिली लेकिन डर से मोहल्ले के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

मामले की जांच करने पहुंचे नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में देर रात को तीन-चार राउंड गोली चलने की खबर सामने आई है. शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. जिसके तहत घटना की जांच की जा रही है. साथ ही जिस व्यक्ति का नाम आवेदन में दिया है, उसकी गिरफ़्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ गोली बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान एक बाइक को भी जब्त किया गया. थाना प्रभारी ने का कहना है कि पहले जमीन विवाद को लेकर पंचायती हुई थी. पंचायती के बाद से दोनों गुट में विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया गया. हमारी टीम ने तलवाडांगा स्थित नीमू सरकार और सुमित्रो दास के घर छापेमारी की लेकिन घर पर कोई नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा, पुलिस ने किया 7 ट्रक जब्त

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन मिला.

शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार ने बताया कि शनिवार रात को वह तलवाडांगा स्थित बाजार से अपने घर लौट रहा था. जहां पहले से ही झाड़ियों में चार-पांच युवक छिपे हुए थे, जैसे ही गोबिंदपुर पहुंचा तो उन्होंने मेरे ऊपर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग रात के लगभग 12 से 12.30 के बीच गाली गलौज, शोर कर रहे थे. कई बार फायरिंग की आवाज भी सुनने मिली लेकिन डर से मोहल्ले के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

मामले की जांच करने पहुंचे नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में देर रात को तीन-चार राउंड गोली चलने की खबर सामने आई है. शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. जिसके तहत घटना की जांच की जा रही है. साथ ही जिस व्यक्ति का नाम आवेदन में दिया है, उसकी गिरफ़्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ गोली बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान एक बाइक को भी जब्त किया गया. थाना प्रभारी ने का कहना है कि पहले जमीन विवाद को लेकर पंचायती हुई थी. पंचायती के बाद से दोनों गुट में विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया गया. हमारी टीम ने तलवाडांगा स्थित नीमू सरकार और सुमित्रो दास के घर छापेमारी की लेकिन घर पर कोई नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा, पुलिस ने किया 7 ट्रक जब्त

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.