सोनीपत: सबौली गांव में ट्रांसपोर्टर की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कारोबार को लेकर ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के दौरान ट्रांसपोर्टर का भतीजा बाल-बाल बच गया. चाचा-भतीजा स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला स्थित होटल पर खाना लेने जा रहे थे. सोनीपत पुलिस ने भतीजे के बयान पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनीपत में ट्रांसपोर्टर की हत्या: सबौली गांव सोनीपत निवासी हरीश ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा अमरजीत उर्फ मोनू ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. वो रविवार रात को अपने चाचा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला से खाना लेने जा रहे थे. जब वो सबौली-नरेला रोड पर गांव की फिरनी में पहुंचे, तो इस दौरान वहां कार खड़ी मिली.
घात लगाकर बैठे थे आरोपी: सड़क किनारे खड़ी कार में गांव का गोलू, आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का दोस्त बैठे थे. जब वो कार के पास से गुजरने लगे, तो गोलू ने आवाज देकर उन्हें रुकवा लिया. गोलू भी उनके चाचा अमरजीत की तरह ट्रांसपोर्ट का काम करता है. गोलू ने उन्हें रोकते ही उनके चाचा को कहा "तू मेरे काम में ज्यादा दखल अंदाजी करता है. मैंने तुझे पहले भी समझाया था, तू अकेला ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है."
आरोपी ने की फायरिंग: शिकायतकर्ता के मुताबिक कार में बैठे चारों युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. साथ ही उन्हें धमकी देने लगे. हरीश ने कहा कि वो अपने चाचा को वहां से लेकर वापस मुड़कर आने लगा. इस दौरान गोलू ने अपने दोस्त सीटू को कहा कि गोली मार दे. इस दौरान सीटू ने कार से नीचे उतर कर पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. हरीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने तीन फायर किए.
इलाज के दौरान ट्रांसपोर्टर ने तोड़ा दम: जिसमें एक गोली उनके कान के पास से गई, तो वो बाल-बाल बच गए. एक गोली उनके चाचा की कमर के पास लगी. जिससे उनके चाचा घायल हो गए. वो गांव के ही मोहित के साथ अपने चाचा को कार में लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया. निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
आरोपियों की तलाश जारी: सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव सबौली निवासी हरीश ने शिकायत दी वो अपने चाचा अमरजीत के साथ कहीं जा रहा था, तो अचानक गांव के ही रहने वाले लोगों ने उन पर हमला कर दिया. कुंडली थाना पुलिस ने मामले में हरीश के बयान पर गोलू, मुकेश उर्फ सीटू, आशीष उर्फ बाली व अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.