ETV Bharat / state

कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, शेरघाटी में पेशी के लिए आए कैदी फोटो खान और पुलिसकर्मी को लगी गोली - Firing In Gaya - FIRING IN GAYA

FFiring In Sherghati Court Campus गया के शेरघाटी कोर्ट परिसर में गोलीबारी हुई है. रालोजपा नेता अनवर खान हत्याकांड में जेल में बंद एक बंदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने बंदी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में पेशी के लिए लाए गए कैदी फोटो खान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

शेरघाटी कोर्ट कैंपस में गोलीबारी
शेरघाटी कोर्ट कैंपस में गोलीबारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 5:17 PM IST

गया कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

गया : बिहार के गया में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. शेरघाटी कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चली है. गोली चलने की घटना में पेशी को लाए गए एक बंदी और एक पुलिस कर्मी के घायल हो जाने की खबर है. गोलीबारी की घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहोल व्याप्त है.

शेरघाटी कोर्ट कैंपस में गोलीबारी : जानकारी के अनुसार, शेरघाटी कोर्ट परिसर में बंदी फोटो खान को पेशी के लिए लाया गया था. शेरघाटी कोर्ट परिसर में घात लगाए अपराधियों ने फोटो खान को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक गोलीबारी से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इससे पहले की पुलिस कार्रवाई करती अपराधियों ने फोटो खान और एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं. हालांकि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रालोजपा नेता हत्याकांड में आरोपित है फोटो खान : बता दें कि पिछले साल 27 सितंबर को रालोजपा नेता अनवर खान की आमस थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. अनवर खान की हत्या के मामले में फोटो खान आरोपित है और जेल में बंद है. बुधवार को उसे शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की.

हर पहलु को खंगाल रही पुलिस : जो सूचना मिल रही है कि उसके अनुसार, पुलिस ने इस घटना के बाद कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया है. लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है. आखिर उनका मकसद क्या था? हथियार कहां से आए थे? हर पहलु को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और अभी पुलिस के हवाले से कुछ बताया नहीं जा रहा है. मौके पर शेरघाटी एएसपी के. रामदास भी पहुंचे हैं.

'मेरी हत्या हो सकती है' : वहीं, गोली लगने से घायल फोटो खान ने बताया कि उसकी हत्या हो सकती है. इसे लेकर आईजी, डीजीपी सभी के यहां पहले ही मेरी पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है. फोटो खान को हाथ में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Crime : गया में लोजपा नेता अनवर खान की हत्या, बाइकसवार बदमाशों ने मारी गोली

Bihar Crime : मुंबई-दिल्ली से दबोचे गये RLJP नेता अनवर खान के हत्यारे, फोटो खान के गुर्गे ने बीच बाजार में भून दिया था

गया में फायरिंग, कोर्ट में गवाही देकर लौट रहे पूर्व पार्षद के बेटे को अपराधियों ने मारी दो गोली - Firing In Gaya

गया कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

गया : बिहार के गया में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. शेरघाटी कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चली है. गोली चलने की घटना में पेशी को लाए गए एक बंदी और एक पुलिस कर्मी के घायल हो जाने की खबर है. गोलीबारी की घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहोल व्याप्त है.

शेरघाटी कोर्ट कैंपस में गोलीबारी : जानकारी के अनुसार, शेरघाटी कोर्ट परिसर में बंदी फोटो खान को पेशी के लिए लाया गया था. शेरघाटी कोर्ट परिसर में घात लगाए अपराधियों ने फोटो खान को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक गोलीबारी से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इससे पहले की पुलिस कार्रवाई करती अपराधियों ने फोटो खान और एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं. हालांकि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रालोजपा नेता हत्याकांड में आरोपित है फोटो खान : बता दें कि पिछले साल 27 सितंबर को रालोजपा नेता अनवर खान की आमस थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. अनवर खान की हत्या के मामले में फोटो खान आरोपित है और जेल में बंद है. बुधवार को उसे शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की.

हर पहलु को खंगाल रही पुलिस : जो सूचना मिल रही है कि उसके अनुसार, पुलिस ने इस घटना के बाद कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया है. लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है. आखिर उनका मकसद क्या था? हथियार कहां से आए थे? हर पहलु को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और अभी पुलिस के हवाले से कुछ बताया नहीं जा रहा है. मौके पर शेरघाटी एएसपी के. रामदास भी पहुंचे हैं.

'मेरी हत्या हो सकती है' : वहीं, गोली लगने से घायल फोटो खान ने बताया कि उसकी हत्या हो सकती है. इसे लेकर आईजी, डीजीपी सभी के यहां पहले ही मेरी पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है. फोटो खान को हाथ में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Crime : गया में लोजपा नेता अनवर खान की हत्या, बाइकसवार बदमाशों ने मारी गोली

Bihar Crime : मुंबई-दिल्ली से दबोचे गये RLJP नेता अनवर खान के हत्यारे, फोटो खान के गुर्गे ने बीच बाजार में भून दिया था

गया में फायरिंग, कोर्ट में गवाही देकर लौट रहे पूर्व पार्षद के बेटे को अपराधियों ने मारी दो गोली - Firing In Gaya

Last Updated : Jul 24, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.