रोहतक: महम में बाइक सवार दो युवकों ने तंबाकू की दुकान में हुक्का पी रहे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है वो डीसी गैंग के गुर्गे निदाना निवासी संदीप धरती के चाचा वजीर सिंह बताए जा रहे हैं. वजीर सिंह को करीब पांच गोली लगी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
रोहतक में फायरिंग: फायरिंग के दौरान एक गोली वहां हुक्का पी रहे बल्लू नंबरदार के सिर में जा लगी. जिसकी वजह से किशनगढ़ निवासी बल्लू नंबरदार गंभीर रूप से घायल है. महम के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
डीसी गैंग के गुर्गे के चाचा की हत्या: सूचना मिलने पर डीएसपी संदीप कुमार व एसएचओ सत्यपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि धौलू गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों के बीच पिछले कई साल से गैंगवार चली आ रही है. जिसमें अब तक दोनों पक्षों के करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है. निदाना में पिछले कई वर्षों से डीसी व धौलू गैंग के बीच गैंगवार चली आ रही है.
फायरिंग में एक घायल: गैंगवार में अब तक दोनों पक्षों के करीब छह लोगों की जान जा चुकी है. दोनों गैंग अक्सर एक दूसरे पर हमला करने की फिराक में रहते हैं. दोनों ही किसी भी मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देते. गांव में चल रही गैंगवार से गांव व आसपास के ग्रामीणों में दहशत बनी रहती है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.