रांचीः जिला के नगड़ी में गोलीबारी की घटना सामने आई है. रविवार को रांची में फायरिंग में एक युवक बालबाल बच गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
फायरिंग में बाल बाल बचा युवकः रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक किराना दुकानदार पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में दुकानदार बालबाल बच गया है. गोलीबारी करने वाले सभी अपराधी मौके से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगड़ी थाना के कुदलोंग बस्ती में मणिराज केसरी नामक एक व्यक्ति पर अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग कर दी. इस घटना में मणिराज के एक गोली उनके एक कान को छूते हुए निकल गई. फायरिंग के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. मामूली रूप से घायल मणिराज को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चार की संख्या में थे अपराधीः घायल मणिराज ने पुलिस को बताया है कि उसपर हमला क्यों किया गया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उनकी किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है. मणिराज के अनुसार वह अपने दुकान में बैठे हुए थे तभी दो बाइक पर चार अपराधी आए और उसमें से एक ने उनपर गोली चला दी. अपराधी को गोली चलाता देख मणिराज नीचे झुक गये, जिसकी वजह से गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई.
जांच में जुटी पुलिसः वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गोलीबारी में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. नगड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़े के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा घायल मणिराज के साथ साथ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी
इसे भी पढे़ं- वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात हवलदार को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत