पटना: बिहार के पटना में अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस को खुली चुनौती मिल रही है. एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से राजधानी पटना गूंज उठा है.
पटना में फायरिंग: ताजा मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर का है, जहां पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा रंजू यादव नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. रंजू यादव पर तीन राउंड फायरिंग की गई. बाइक सवार अपराधियों ने रंजू यादव पर दो गोली जबकि एक गोली उनके कार के चक्के पर चलाई है.
बाइक सवार अपराधियों की करतूत: फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने में लगी है. अपराधियों की गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है.
घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं: हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं स्थानीय पान दुकानदार ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट पहने दो अपराधी पहुंचे और दनादन फायरिंग की और भाग गए. गोलियों की आवाज सुन हम लोग भी भाग कर अपनी जान बचाए हैं.
"यहां गोली चला है. गाड़ी वाला पर गोली चला दिया. रंजू यादव पर गोली चलायी गई थी."- गान्धी जी, पान दुकानदार
पुलिस कर रही छापेमारी: रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची, जहां से गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.
"सुबह 11 बजे जकरियापुर में एक शख्स जब अपनी गाड़ी धो रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. पीड़ित ने गाड़ी के पीछे छुपकर अपनी जान बचायी. पुलिस मौके पर पहुंची और एक खोखा बरामद हुआ है."- अर्चना कुमारी एसएचओ आर के नगर
ये भी पढ़ें
पटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA