ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में खूनी होली, जमीनी विवाद में परिवार पर लोहे की रॉड से हमला, एक की मौत - Firing In Mangolpuri - FIRING IN MANGOLPURI

Firing In Mangolpuri: मंगोलपुरी में होली का दिन विनोद के परिवार के लिए काल बनकर आया. यहां संपत्ति विवाद मे विनोद नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं फायरिंग से पहले विनोद के परिवार पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया. पुलिस छानबीन कर रही है.

firing-in-mangolpuri
firing-in-mangolpuri
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार को जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ था तो दिल्ली के मंगोलपुरी में खून की होली खेली गई. यहां कुछ लोगों ने संपत्ति विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय विनोद उर्फ शिवम नाम के युवक को पत्थर, डंडे और लोहे की रॉड से पीटा गया और उसके बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक के परिवार पर भी डंडे, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

मंगोलपुरी थाना पुलिस को अचानक सूचना मिली थी कि रामलीला ग्राउंड में फायरिंग हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी. घायलों को तुरंत पास के ही संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. सूचना मिलने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल से सारे सबूतों को इकट्ठा किया गया, ताकि इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा सके. पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खोल भी बरामद हुए हैं.

जमीनी विवाद में परिवार पर हमला

घटना में मृतक की मां और बहन पर भी पत्थरों, डंडो और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला हुआ है, मृतक युवक की मां को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और बहन को भी सिर और अन्य जगहों पर भी गंभीर चोट आई है.

कैसे हुई वारदात?

मृतक की बहन ने बताया कि आज सुबह अचानक से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला आरोपी अपनी मां उमेश के साथ घर मे ऊपर आया उसके हाथ मे बन्दूक थी और आते ही आरोपी ने मृतक विनोद को गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी की मां ने फोन करके अन्य लोगों को बुला लिया.

करीब आधा दर्जन लोग हाथो में डंडे, रॉड और पत्थर लेकर आए और उन्होंने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक DTH कम्पनी में काम करता था.

ये भी पढ़ें- होली खेलने के दौरान दिल्ली में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आए 6 लोग, तीन लोगों की हालत गंभीर - 6 Injured After Electric Shock

शुरूआती जांच में ये पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. साथ ही इस घटना में घायल विनोद की मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मामले में एक महिला सहित अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है. पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अलीपुर में खेली गई खून की होली, पति पर पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या का आरोप - Husband Brutally Murdered His Wife

नई दिल्ली: सोमवार को जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ था तो दिल्ली के मंगोलपुरी में खून की होली खेली गई. यहां कुछ लोगों ने संपत्ति विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय विनोद उर्फ शिवम नाम के युवक को पत्थर, डंडे और लोहे की रॉड से पीटा गया और उसके बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक के परिवार पर भी डंडे, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

मंगोलपुरी थाना पुलिस को अचानक सूचना मिली थी कि रामलीला ग्राउंड में फायरिंग हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी. घायलों को तुरंत पास के ही संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. सूचना मिलने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल से सारे सबूतों को इकट्ठा किया गया, ताकि इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा सके. पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खोल भी बरामद हुए हैं.

जमीनी विवाद में परिवार पर हमला

घटना में मृतक की मां और बहन पर भी पत्थरों, डंडो और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला हुआ है, मृतक युवक की मां को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और बहन को भी सिर और अन्य जगहों पर भी गंभीर चोट आई है.

कैसे हुई वारदात?

मृतक की बहन ने बताया कि आज सुबह अचानक से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला आरोपी अपनी मां उमेश के साथ घर मे ऊपर आया उसके हाथ मे बन्दूक थी और आते ही आरोपी ने मृतक विनोद को गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी की मां ने फोन करके अन्य लोगों को बुला लिया.

करीब आधा दर्जन लोग हाथो में डंडे, रॉड और पत्थर लेकर आए और उन्होंने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक DTH कम्पनी में काम करता था.

ये भी पढ़ें- होली खेलने के दौरान दिल्ली में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आए 6 लोग, तीन लोगों की हालत गंभीर - 6 Injured After Electric Shock

शुरूआती जांच में ये पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. साथ ही इस घटना में घायल विनोद की मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मामले में एक महिला सहित अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है. पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अलीपुर में खेली गई खून की होली, पति पर पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या का आरोप - Husband Brutally Murdered His Wife

Last Updated : Mar 26, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.