ETV Bharat / state

लखीसराय में आपसी विवाद में फायरिंग, 1 महिला की मौत, दूसरी जख्मी, 3 दिन पहले नवजात के सिर पर मारी थी गोली - Firing in Lakhisarai - FIRING IN LAKHISARAI

Firing in Lakhisarai: लखीसराय में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है. घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरी घायल है. तीन दिन पहले भी एक तीन महीने की बच्ची के सिर पर गोली मारी गई थी.

लखीसराय में आपसी विवाद में फायरिंग
लखीसराय में आपसी विवाद में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 9:57 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में आपसी विवाद में एक बार फिर गोली चली है. गोलीबारी की इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 पश्चिमी टोला की है.

लखीसराय में फायरिंग: बताया जाता है कि अशोक साव और अवध यादव के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. पूर्व में भी दो बार अशोक साव और अन्य लोगों के द्वारा अवध यादव की पुत्री नाम अंशू कुमारी पिता अजीत यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. घटना के बाद कुछ ही दिन बाद अंशु कुमारी के चाचा रंजीत यादव पिता स्वर्गीय राम जी यादव को निशाना बनाया गया था.

1 महिला की मौत, 1 जख्मी: चाचा को हाथ में गोली मारकर घायल अवस्था में एक पोखर में फेंक दिया गया था, जिसके बाद तीसरी वारदात दो दिन पूर्व केस उठाने को लेकर हुआ. अवध यादव की तीन महीने की बेटी के सिर पर गोली मारी गई थी. इसी विवाद और केस उठाने को लेकर फिर एक बार कल से ही अवध यादव और अशोक साव के बीच विवाद चल रहा था.

"यह तीसरी घटना है लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं कीय आज से तीन दिन पहले के झगड़े में भी एक बच्ची के सिर में गोली लगी थी. आज भी गोली चलाई गई है. उसमें एक की मौत हो गई एक घायल है."- सुनील कुमार, पीड़ित

तीन दिन पहले भी हुई थी फायरिंग: शनिवार को अशोक साव हथियार लेकर आया. उसने दो महिलाओं पर हत्या की नियत से फायरिंग कर दी. इसमें एक महिला लाछो देवी पति स्वर्गीय रामजी यादव के पीठ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी महिला वासु देवी पिता लाल यादव की मौत इलाज के दौरान हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के बीच 2019 से ही विवाद चल रही है. पुलिस के द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं हुई थी.

चार से पांच लोगों ने दिया घटना को अंजाम: पीड़ित परिवार की एक सदस्य विनिता कुमारी ने बताया कि आज सुबह हमारी फुआ और दादी गोबर को घर से बाहर निकाल रही थी. इसी दौरान चार पांच लोग आए और गोली मारकर निकल गये. साथ ही यह भी बताया कि जो लोग गोली चलाये हैं उसमें मुख्य रूप से अशोक साव, सिकन्दर साव,लालू साव, सुमन साव के बहनोई आया था.

"लड़ाई की वजह खेत में बकरी को चराने के लिए विवाद हुआ था. लगातार परिवार के सदस्यों को गोली मारता रहा लेकिन पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो कभी घटना नहीं होती."-विनिता कुमारी, पीड़ित

3 दिन पहले बच्ची को मारी गई थी गोली: इस संबध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि धर्मरायच्रक गांव में दो महिला को गोली मारने की घटना हुई है. इसमें एक महिला की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. तीन दिन पूर्व भी एक बच्ची को गोली मारने की घटना हुई थी. घटना में कुछ लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

"आज की घटना को लेकर स्पेशल टीम एसडीपीओ के द्वारा बनाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा इस घटना मे कहां से लापरवाही हुई है उसकी जांच होगी. अबतक जो बात सामने आई है उक्त घटना में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच हो रही है. दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष से पहले भी मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है."- पंकज कुमार,पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- थाना में पथराव मामले में अररिया पुलिस का बयान, स्थिति नियंत्रण करने के लिए की हवाई फायरिंग, दो बाहरी हुए घायल - Police Firing In Araria

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में आपसी विवाद में एक बार फिर गोली चली है. गोलीबारी की इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 पश्चिमी टोला की है.

लखीसराय में फायरिंग: बताया जाता है कि अशोक साव और अवध यादव के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. पूर्व में भी दो बार अशोक साव और अन्य लोगों के द्वारा अवध यादव की पुत्री नाम अंशू कुमारी पिता अजीत यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. घटना के बाद कुछ ही दिन बाद अंशु कुमारी के चाचा रंजीत यादव पिता स्वर्गीय राम जी यादव को निशाना बनाया गया था.

1 महिला की मौत, 1 जख्मी: चाचा को हाथ में गोली मारकर घायल अवस्था में एक पोखर में फेंक दिया गया था, जिसके बाद तीसरी वारदात दो दिन पूर्व केस उठाने को लेकर हुआ. अवध यादव की तीन महीने की बेटी के सिर पर गोली मारी गई थी. इसी विवाद और केस उठाने को लेकर फिर एक बार कल से ही अवध यादव और अशोक साव के बीच विवाद चल रहा था.

"यह तीसरी घटना है लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं कीय आज से तीन दिन पहले के झगड़े में भी एक बच्ची के सिर में गोली लगी थी. आज भी गोली चलाई गई है. उसमें एक की मौत हो गई एक घायल है."- सुनील कुमार, पीड़ित

तीन दिन पहले भी हुई थी फायरिंग: शनिवार को अशोक साव हथियार लेकर आया. उसने दो महिलाओं पर हत्या की नियत से फायरिंग कर दी. इसमें एक महिला लाछो देवी पति स्वर्गीय रामजी यादव के पीठ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी महिला वासु देवी पिता लाल यादव की मौत इलाज के दौरान हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के बीच 2019 से ही विवाद चल रही है. पुलिस के द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं हुई थी.

चार से पांच लोगों ने दिया घटना को अंजाम: पीड़ित परिवार की एक सदस्य विनिता कुमारी ने बताया कि आज सुबह हमारी फुआ और दादी गोबर को घर से बाहर निकाल रही थी. इसी दौरान चार पांच लोग आए और गोली मारकर निकल गये. साथ ही यह भी बताया कि जो लोग गोली चलाये हैं उसमें मुख्य रूप से अशोक साव, सिकन्दर साव,लालू साव, सुमन साव के बहनोई आया था.

"लड़ाई की वजह खेत में बकरी को चराने के लिए विवाद हुआ था. लगातार परिवार के सदस्यों को गोली मारता रहा लेकिन पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो कभी घटना नहीं होती."-विनिता कुमारी, पीड़ित

3 दिन पहले बच्ची को मारी गई थी गोली: इस संबध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि धर्मरायच्रक गांव में दो महिला को गोली मारने की घटना हुई है. इसमें एक महिला की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. तीन दिन पूर्व भी एक बच्ची को गोली मारने की घटना हुई थी. घटना में कुछ लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

"आज की घटना को लेकर स्पेशल टीम एसडीपीओ के द्वारा बनाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा इस घटना मे कहां से लापरवाही हुई है उसकी जांच होगी. अबतक जो बात सामने आई है उक्त घटना में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच हो रही है. दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष से पहले भी मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है."- पंकज कुमार,पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- थाना में पथराव मामले में अररिया पुलिस का बयान, स्थिति नियंत्रण करने के लिए की हवाई फायरिंग, दो बाहरी हुए घायल - Police Firing In Araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.