ETV Bharat / state

फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना बदमाशों को पड़ा भारी, बारां के छबड़ा से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Kota Firing Case

Kota Firing Case, कोटा में आपसी रंजिश में फायरिंग और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले बदमाशों को पुलिस ने बारां के छबड़ा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और ये घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे.

Kota Firing Case
Kota Firing Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 8:26 PM IST

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन

कोटा. शहर के रामपुरा इलाके में बदमाशों के फायरिंग कर फरार होने का मामला सामने आया था. घटना के बाद बदमाशों ने फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद कोटा शहर की एसपी डॉ. अमृता दुहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया था. वहीं, बुधवार को पुलिस ने करीब 150 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को बारां के छबड़ा से धर दबोचा, जिसके बाद आरोपियों को कोटा लाया गया.

वहीं, पीछा करने के क्रम में बदमाश जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. इधर, पुलिस कस्टडी में बदमाशों ने माफी मांगते हुए उनसे गलती होने की बात कही. साथ ही कहा कि वो आगे से कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. कोटा सिटी एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि 19 फरवरी को रामपुरा कोतवाली इलाके में मकबरा के करीब आपसी रंजिश के चलते शादाब उर्फ राजू डोगा पर मोईन, नरेंद्र धाकड़ उर्फ मोदी व सलमान ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी. उसके आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें - कोटा: फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक बालक भी निरुद्ध

वहीं, आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद शहर के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड सेंटर के कैमरे की जांच की गई. हालांकि, आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे, लेकिन डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल उनके पीछे लगे हुए थे. आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों में हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी नरेंद्र मालव पर 3, विज्ञान नगर छतरपुरा तालाब निवासी सलमान पर 3 और विज्ञान नगर गांधी गृह निवासी मोईन पर 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर यह फायरिंग हुई थी. घटना के एक दिन पहले भी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने प्लानिंग कर फायरिंग की थी.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन

कोटा. शहर के रामपुरा इलाके में बदमाशों के फायरिंग कर फरार होने का मामला सामने आया था. घटना के बाद बदमाशों ने फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद कोटा शहर की एसपी डॉ. अमृता दुहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया था. वहीं, बुधवार को पुलिस ने करीब 150 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को बारां के छबड़ा से धर दबोचा, जिसके बाद आरोपियों को कोटा लाया गया.

वहीं, पीछा करने के क्रम में बदमाश जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. इधर, पुलिस कस्टडी में बदमाशों ने माफी मांगते हुए उनसे गलती होने की बात कही. साथ ही कहा कि वो आगे से कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. कोटा सिटी एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि 19 फरवरी को रामपुरा कोतवाली इलाके में मकबरा के करीब आपसी रंजिश के चलते शादाब उर्फ राजू डोगा पर मोईन, नरेंद्र धाकड़ उर्फ मोदी व सलमान ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी. उसके आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें - कोटा: फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक बालक भी निरुद्ध

वहीं, आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद शहर के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड सेंटर के कैमरे की जांच की गई. हालांकि, आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे, लेकिन डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल उनके पीछे लगे हुए थे. आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों में हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी नरेंद्र मालव पर 3, विज्ञान नगर छतरपुरा तालाब निवासी सलमान पर 3 और विज्ञान नगर गांधी गृह निवासी मोईन पर 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर यह फायरिंग हुई थी. घटना के एक दिन पहले भी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने प्लानिंग कर फायरिंग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.