जींद: हरियाणा में जींद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि सफीदों के महात्मा गांधी रोड़ पर सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाईक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने एक मोबाइल शॉप पर तोबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि उनका निशाना चूक गया और दुकान का मालिक बाल-बाल बच गया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर नए बस स्टैंड की तरफ भाग गए.
CCTV में बदमाश कैद: मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर डीएसपी आशिष कुमार व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने दुकानदार से बातचीत करके मामले की जानकारी ली व सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने मौके से एक गोली के खोल को भी बरामद किया. सीसीटीवी की जांच के दौरान एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक नजर आ रहे हैं.
दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग: मिली जानकारी के मुताबिक, नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित वीएके 7 मोबाइल शॉप पर सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दुकान का मालिक दीपक कुमार दुकान के बाहर खड़ा था कि इसी दौरान नहर पुल की तरफ से एक बाईक पर 3 नकाबपोश बदमाश आए और उस पर फायर कर दिया. लेकिन उनका निशाना चूक गया. जिसके बाद दोबारा कोशिश करने पर फायर नहीं कर पाए. गोली की आवाज सुनकर लोग दुकान के बाहर एकत्रित हो गए. जिसके बाद तीनों नकाबपोश इशारा करते हुए बस स्टैंड की ओर बाइक पर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.