ETV Bharat / state

हिसार में व्यापारियों ने मार्केट बंद कर किया प्रदर्शन, फायरिंग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, जानें पूरा मामला - Firing in Hisar

Protest by traders in Hisar: हिसार में फायरिंग और फिरौती मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यपारियों ने मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया.

Firing in Hisar
Firing in Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 8:58 AM IST

हिसार: 13 दिन पहले हिसार में कार डीलरशिप के बाहर गोलीबारी करने वाले और 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें और पेट्रोल पंप बंद रखकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी की घटना के बाद, ऑटोमोबाइल शोरूम और एक कार एसेसरीज की दुकान के मालिकों को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात बदमाशों ने फोन कर 2-2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांगी है.

हिसार में व्यापारियों का प्रदर्शन: इन मामलों में पुलिस की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने कहा कि दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बीच, हिसार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार बिश्नोई ने कहा कि एसोसिएशन के वकीलों ने बंद के समर्थन में शुक्रवार को अपना काम स्थगित रखा. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रमुख राज कुमार सलेमगढ़ ने कहा कि शुक्रवार को हिसार में सभी 15 पेट्रोल पंप बंद रहे.

शुक्रवार को रहा हिसार बंद: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल और अन्य व्यापारी संगठनों द्वारा एक दिवसीय बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान हिसार के सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं और बाजार सुनसान नजर आए. बंद में 70 से अधिक मार्केट एसोसिएशन शामिल हुईं. व्यापारी संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के पास आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बंद सफल रहा.

फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कार डीलरशिप के बाहर फायरिंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और ऑटो मार्केट हिसार के दो अन्य व्यापारियों से फिरौती मांगने वालों को भी गिरफ्तार करना चाहिए. 24 जून को हिसार में एक कार डीलरशिप के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी और उसके मालिक से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.

फायरिंग कर मांगी थी फिरौती: इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें दो आरोपियों ने चेहरे ढके हुए थे. वो शोरूम से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने पहले कहा था कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए, डीलरशिप में घुसे, फिरौती की मांग वाला नोट छोड़ा और जाने से पहले शोरूम के बाहर हवा में गोलियां चलाईं. हिसार पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ASI हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, दो DSP के नेतृत्व में पांच टीम कर रही जांच, बाइक सवार हमलावरों ने मारी थी गोली - ASI murder case in Karnal

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या मामला, मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Kunal Bhadana murder in Faridabad

हिसार: 13 दिन पहले हिसार में कार डीलरशिप के बाहर गोलीबारी करने वाले और 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें और पेट्रोल पंप बंद रखकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी की घटना के बाद, ऑटोमोबाइल शोरूम और एक कार एसेसरीज की दुकान के मालिकों को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात बदमाशों ने फोन कर 2-2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांगी है.

हिसार में व्यापारियों का प्रदर्शन: इन मामलों में पुलिस की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने कहा कि दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बीच, हिसार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार बिश्नोई ने कहा कि एसोसिएशन के वकीलों ने बंद के समर्थन में शुक्रवार को अपना काम स्थगित रखा. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रमुख राज कुमार सलेमगढ़ ने कहा कि शुक्रवार को हिसार में सभी 15 पेट्रोल पंप बंद रहे.

शुक्रवार को रहा हिसार बंद: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल और अन्य व्यापारी संगठनों द्वारा एक दिवसीय बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान हिसार के सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं और बाजार सुनसान नजर आए. बंद में 70 से अधिक मार्केट एसोसिएशन शामिल हुईं. व्यापारी संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के पास आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बंद सफल रहा.

फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कार डीलरशिप के बाहर फायरिंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और ऑटो मार्केट हिसार के दो अन्य व्यापारियों से फिरौती मांगने वालों को भी गिरफ्तार करना चाहिए. 24 जून को हिसार में एक कार डीलरशिप के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी और उसके मालिक से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.

फायरिंग कर मांगी थी फिरौती: इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें दो आरोपियों ने चेहरे ढके हुए थे. वो शोरूम से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने पहले कहा था कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए, डीलरशिप में घुसे, फिरौती की मांग वाला नोट छोड़ा और जाने से पहले शोरूम के बाहर हवा में गोलियां चलाईं. हिसार पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ASI हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, दो DSP के नेतृत्व में पांच टीम कर रही जांच, बाइक सवार हमलावरों ने मारी थी गोली - ASI murder case in Karnal

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या मामला, मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Kunal Bhadana murder in Faridabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.