ETV Bharat / state

दुमका में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक महिला घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Firing In Dumka

Firing in land dispute in Dumka.दुमका में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई है. गोली लगने से एक महिला घायल हो गई है. साथ ही मारपीट में अन्य कई लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.

Firing In Dumka
दुमका में फायरिंग की घटना के विरोध में सड़क जाम करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 10:39 PM IST

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनिहाट में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है. गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. चाकूबाजी की भी बात कही जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव है.

बिहार से अपराधियों को बुलवाकर फायरिंग करवाने का लगाया आरोप

वहीं मामले में प्रथम पक्ष का आरोप है कि द्वितीय पक्ष के लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से बिहार राज्य से दर्जनों की संख्या में अपराधियों को हरवे-हथियार के साथ बुलाया था. जब प्रथम पक्ष के लोगों ने जमीन कब्जा करने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी की और जमकर लाठी से मारपीट की.

दो पक्षों में जमीन का है पुराना विवाद

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से दोनों पक्ष में जमीन का विवाद चल रहा है. शुक्रवार को एक पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसे देख दूसरे पक्ष ने बाहर से अपराधियों को बुलाकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया.

घटना के विरोध में लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग किया जाम

वहीं घटना के विरोध में लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. जानकारी मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थिति पर काबू करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने खदेड़ कर 5 को दबोचा

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बोकारो, जमीन विवाद में हुई फायरिंग, एक घायल

दुमकाः जमीन विवाद के चलते फायरिंग में 1 घायल, आरोपी गिरफ्तार

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनिहाट में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है. गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. चाकूबाजी की भी बात कही जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव है.

बिहार से अपराधियों को बुलवाकर फायरिंग करवाने का लगाया आरोप

वहीं मामले में प्रथम पक्ष का आरोप है कि द्वितीय पक्ष के लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से बिहार राज्य से दर्जनों की संख्या में अपराधियों को हरवे-हथियार के साथ बुलाया था. जब प्रथम पक्ष के लोगों ने जमीन कब्जा करने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी की और जमकर लाठी से मारपीट की.

दो पक्षों में जमीन का है पुराना विवाद

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से दोनों पक्ष में जमीन का विवाद चल रहा है. शुक्रवार को एक पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसे देख दूसरे पक्ष ने बाहर से अपराधियों को बुलाकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया.

घटना के विरोध में लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग किया जाम

वहीं घटना के विरोध में लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. जानकारी मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थिति पर काबू करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने खदेड़ कर 5 को दबोचा

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बोकारो, जमीन विवाद में हुई फायरिंग, एक घायल

दुमकाः जमीन विवाद के चलते फायरिंग में 1 घायल, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.