ETV Bharat / state

धनबाद में फायरिंगः मछली कारोबारी को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Dhanbad - FIRING IN DHANBAD

Businessman shot in Dhanbad. धनबाद में फायरिंग हुई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर अपराधियों ने मछली कारोबारी को गोली मार दी. जख्मी हालत में कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing in Dhanbad criminals shot fish businessman
धनबाद में अपराधियों ने मछली कारोबारी को गोली मारकर जख्मी पर दिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 11:00 PM IST

जानकारी देते घायस कारोबारी (ETV Bharat)

धनबादः जिला में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना घटी है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गोविंदपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. मछली का कारोबारी वाले मनोज यादव को गोली लगी है. मनोज यादव की कमर में गोली लगी है. इस घटना के बाद जख्मी अवस्था में मनोज यादव को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मनोज धनबाद के चिरकुंडा के रहने वाले हैं.

मछली कारोबारी मनोज यादव ने बताया कि वो पिकअप वैन के जरिए मछली की ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करता है. उनके साथ एक अन्य साथी भी पिकअप वैन में मौजूद रहते हैं. हर दिन पश्चिम बंगाल से बिहार पिकअप वैन के जरिए मछली ले जाते हैं. गुरुवार को भी पिकअप वैन से वे दोनों मछली ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मछली लोड पिकअप वैन में जहर डाल दिया जा रहा था. वैन के ऊपर जाली लगा है उसी के ऊपर से ही मछली में जहर डाला दिया जाता है.

मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार को भी मछली के पिकअप वैन में गोविंदपुर में बाइक सवार दो लोगों के द्वारा जहर डालने की कोशिश की जा रही थी. इसके बाद उन लोगों की उनपर पड़ी, अपने साथ के साथ खड़े मनोज ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इतने में वो मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. लेकिन मनोज द्वारा बाइक से उनका पीछा करने के दौरान गोविंदपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी.

SNMMCH में जख्मी मनोज यादव का इलाज चल रहा है. डीएसपी दीपक कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी फागुनी पासवान, गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद टीम के साथ अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मनोज यादव से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस का एक दल जीटी रोड समेत अन्य सड़कों की तलाशी भी ले रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी - Firing in Jamshedpur

इसे भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग से इलाके में दहशतः जमीन कारोबारी के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां - Firing in Bokaro

जानकारी देते घायस कारोबारी (ETV Bharat)

धनबादः जिला में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना घटी है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गोविंदपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. मछली का कारोबारी वाले मनोज यादव को गोली लगी है. मनोज यादव की कमर में गोली लगी है. इस घटना के बाद जख्मी अवस्था में मनोज यादव को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मनोज धनबाद के चिरकुंडा के रहने वाले हैं.

मछली कारोबारी मनोज यादव ने बताया कि वो पिकअप वैन के जरिए मछली की ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करता है. उनके साथ एक अन्य साथी भी पिकअप वैन में मौजूद रहते हैं. हर दिन पश्चिम बंगाल से बिहार पिकअप वैन के जरिए मछली ले जाते हैं. गुरुवार को भी पिकअप वैन से वे दोनों मछली ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मछली लोड पिकअप वैन में जहर डाल दिया जा रहा था. वैन के ऊपर जाली लगा है उसी के ऊपर से ही मछली में जहर डाला दिया जाता है.

मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार को भी मछली के पिकअप वैन में गोविंदपुर में बाइक सवार दो लोगों के द्वारा जहर डालने की कोशिश की जा रही थी. इसके बाद उन लोगों की उनपर पड़ी, अपने साथ के साथ खड़े मनोज ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इतने में वो मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. लेकिन मनोज द्वारा बाइक से उनका पीछा करने के दौरान गोविंदपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी.

SNMMCH में जख्मी मनोज यादव का इलाज चल रहा है. डीएसपी दीपक कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी फागुनी पासवान, गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद टीम के साथ अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मनोज यादव से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस का एक दल जीटी रोड समेत अन्य सड़कों की तलाशी भी ले रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी - Firing in Jamshedpur

इसे भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग से इलाके में दहशतः जमीन कारोबारी के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां - Firing in Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.