ETV Bharat / state

क्रिकेट ग्राउंड में अचानक चली गोली, एक युवक के हाथ में लगते हुए गोली दूसरे युवक को जा लगी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 7:44 PM IST

Firing In Begusarai: बेगूसराय में क्रिकेट मैच देखने के दौरान अचानक से गोली चली. गोली दो युवकों को लगी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि गोली किसने चलाई और घटना के पीछे का कारण क्या है, कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्रिकेट ग्राउंड में अचानक चली गोली, एक युवक के हाथ में लगते हुए गोली दूसरे युवक को जा लगी
क्रिकेट ग्राउंड में अचानक चली गोली, एक युवक के हाथ में लगते हुए गोली दूसरे युवक को जा लगी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखने के दौरान दो युवक को गोली मार कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाकर अपराधी आराम से निकल गए.

क्रिकेट मैच देखने के दौरान फायरिंग: घायलों में से एक युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के मुताबिक वो एक अन्य युवक के साथ क्रिकेट ग्राउंड में बैठा था. तभी किसी अज्ञात के द्वारा गोली चलाई गई जिससे दो लोग घायल हो गए हैं.

एक गोली से दो युवक जख्मी: गोली एक युवक के हाथ में लगते हुए दूसरे को जा लगी. घटना के बाद फील्ड में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अपराधी मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए.

"गांव के ही ग्राउंड पर बैठ कर मैच देख रहे थे. तभी वहां अज्ञात किसी व्यक्ति के द्वारा अचानक से गोली चलाई गई, जिसे नहीं देख पाए.अचानक से चली गोली साथ बैठे अजीत कुमार के हाथ में लगते हुए मुझे आकर लगी. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."- नीतीश कुमार - घायल

अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: दोनों घायल की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौशलपुर कौरा गांव के रहने वाले राजेश्वर महतो के पुत्र नीतीश कुमार और टुनटुन यादव के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और अजीत कुमार ग्राउंड में बैठकर मैच देख रहे थे. तभी किसी अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चलायी गयी.

जांच में जुटी पुलिस: इस संबंध में गढ़पुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि कौरा गांव में गोली चलने की सूचना पर वो गांव पहुंचे, जहां पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"घायल के पिता से भी पूछताछ की गई है. ग्राउंड में कोई भी मौजूद नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में घायल के मुताबिक दो लोगों को गोली लगी है."- प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी, गढ़पुरा

पढ़ें-

सारण: क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

नालंदा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अधेड़ को मारी गोली, पटना रेफर

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखने के दौरान दो युवक को गोली मार कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाकर अपराधी आराम से निकल गए.

क्रिकेट मैच देखने के दौरान फायरिंग: घायलों में से एक युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के मुताबिक वो एक अन्य युवक के साथ क्रिकेट ग्राउंड में बैठा था. तभी किसी अज्ञात के द्वारा गोली चलाई गई जिससे दो लोग घायल हो गए हैं.

एक गोली से दो युवक जख्मी: गोली एक युवक के हाथ में लगते हुए दूसरे को जा लगी. घटना के बाद फील्ड में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अपराधी मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए.

"गांव के ही ग्राउंड पर बैठ कर मैच देख रहे थे. तभी वहां अज्ञात किसी व्यक्ति के द्वारा अचानक से गोली चलाई गई, जिसे नहीं देख पाए.अचानक से चली गोली साथ बैठे अजीत कुमार के हाथ में लगते हुए मुझे आकर लगी. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."- नीतीश कुमार - घायल

अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: दोनों घायल की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौशलपुर कौरा गांव के रहने वाले राजेश्वर महतो के पुत्र नीतीश कुमार और टुनटुन यादव के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और अजीत कुमार ग्राउंड में बैठकर मैच देख रहे थे. तभी किसी अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चलायी गयी.

जांच में जुटी पुलिस: इस संबंध में गढ़पुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि कौरा गांव में गोली चलने की सूचना पर वो गांव पहुंचे, जहां पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"घायल के पिता से भी पूछताछ की गई है. ग्राउंड में कोई भी मौजूद नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में घायल के मुताबिक दो लोगों को गोली लगी है."- प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी, गढ़पुरा

पढ़ें-

सारण: क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

नालंदा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अधेड़ को मारी गोली, पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.