ETV Bharat / state

यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग, अपराधियों ने पुल पर घेर कर मारी गोली - FIRING IN BUXAR - FIRING IN BUXAR

Firing in Buxar: बक्सर में अपराधी बेलगाम हो गई है. बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के जिलाध्यक्ष आजाद पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में फायरिंग
बक्सर में फायरिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 3:54 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आजाद पासवान को हथियारबंद अपराधियों ने आजाद पासवान को घेर कर गोलियों से भून डाला. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. गोली मारने की घटना बासुदेवा ओपी के अंतर्गत आथर पुल पर हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते भाग निकले.

बक्सर में फायरिंग: स्थानीय लोगों की मदद से घायल आजाद पासवान को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि हत्या, आर्म्स एवं लूट जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी रह चुका आजाद अपने गांव परसागंडा से बाइक पर कहीं जा रहा था. तभी गांव से कुछ दूरी पर नहर पुल के समीप चार की संख्या में आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आजाद को कई गोलियां लगी हैं.

"गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटनास्थल पर कई पदाधिकारी को भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. आज जिले में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है. यहां से निकलने के साथ ही मैं भी घटना स्थल पर जाऊंगा. जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा." -अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

इलाके में दहशत: बहरहाल, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों का यह कहना है कि जिस तरह से अपराधियों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है इससे कहीं ना कहीं यह साफ होता है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है.

दो दिन पहले एक शख्स को मारी थी गोली : स्थानीय लोगों ने बताया कि 2024 के लोमसभा चुनाव की समाप्ति के बाद से ही जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. दो दिन पहले नगर थाना के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बक्सर: बिहार के बक्सर में यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आजाद पासवान को हथियारबंद अपराधियों ने आजाद पासवान को घेर कर गोलियों से भून डाला. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. गोली मारने की घटना बासुदेवा ओपी के अंतर्गत आथर पुल पर हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते भाग निकले.

बक्सर में फायरिंग: स्थानीय लोगों की मदद से घायल आजाद पासवान को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि हत्या, आर्म्स एवं लूट जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी रह चुका आजाद अपने गांव परसागंडा से बाइक पर कहीं जा रहा था. तभी गांव से कुछ दूरी पर नहर पुल के समीप चार की संख्या में आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आजाद को कई गोलियां लगी हैं.

"गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटनास्थल पर कई पदाधिकारी को भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. आज जिले में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है. यहां से निकलने के साथ ही मैं भी घटना स्थल पर जाऊंगा. जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा." -अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

इलाके में दहशत: बहरहाल, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों का यह कहना है कि जिस तरह से अपराधियों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है इससे कहीं ना कहीं यह साफ होता है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है.

दो दिन पहले एक शख्स को मारी थी गोली : स्थानीय लोगों ने बताया कि 2024 के लोमसभा चुनाव की समाप्ति के बाद से ही जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. दो दिन पहले नगर थाना के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:

बक्सर में 65 वर्षीय दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Buxar news: कुदाल के काटकर अधेड़ की हत्या, आटा पहुंचाने गया था आरोपी के घर

Buxar Crime: बक्सर में बुजुर्ग किसान की हत्या, जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड और FSL की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.