ETV Bharat / state

जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, एक डिटेन - Firing in Jaipur

Miscreants Shot Youth in Jaipur : जयपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.

जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग
जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 12:50 PM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात को गोपालपुर इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश एक युवक के पैर में गोली मार कर फरार हो गए. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है. वहीं, जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

हिरासत में आरोपी : एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक बुधवार रात को गोपालपुर इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे. गोली लगने से भरतपुर निवासी हरिओम जाट घायल हो गया, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल का ऑपरेशन करके पर से गोली निकाल दी गई है. पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. बताया जा रहा है कि हरिओम जाट पर उसी के दोस्त हनी गुर्जर ने फायरिंग की थी, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी हनी गुर्जर से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें. पिज्जा हाउस पर तीन युवकों ने की फायरिंग, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी धमकी

घटना के दौरान एक साथ कार में बैठे थे दोनों : हरिओम जाट भरतपुर का रहने वाला है, जो फिलहाल जयपुर में रह रहा है. आरोपी के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है. घटना के दौरान हरिओम जाट और हनी गुर्जर कार में एक साथ बैठे हुए थे. इसके बाद हनी गुर्जर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हनी गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना में और कौन लोग शामिल थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

जयपुर : राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात को गोपालपुर इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश एक युवक के पैर में गोली मार कर फरार हो गए. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है. वहीं, जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

हिरासत में आरोपी : एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक बुधवार रात को गोपालपुर इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे. गोली लगने से भरतपुर निवासी हरिओम जाट घायल हो गया, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल का ऑपरेशन करके पर से गोली निकाल दी गई है. पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. बताया जा रहा है कि हरिओम जाट पर उसी के दोस्त हनी गुर्जर ने फायरिंग की थी, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी हनी गुर्जर से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें. पिज्जा हाउस पर तीन युवकों ने की फायरिंग, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी धमकी

घटना के दौरान एक साथ कार में बैठे थे दोनों : हरिओम जाट भरतपुर का रहने वाला है, जो फिलहाल जयपुर में रह रहा है. आरोपी के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है. घटना के दौरान हरिओम जाट और हनी गुर्जर कार में एक साथ बैठे हुए थे. इसके बाद हनी गुर्जर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हनी गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना में और कौन लोग शामिल थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.