अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दो कर्मचारियों को गोली लगने से कैंपस में हड़कंप मच गया. घायल कर्मचारी सगे भाई हैं. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मेडिकल कॉलोनी में दोनों भाई रजिस्ट्रार कार्यालय जा रहे थे. रास्त में विवाद के बाद यह घटना हुई है. दोनों ही भाई एएमयू के रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल कॉलोनी का है. बुधवार सुबह दोनों भाइयों पर हमला कर फायरिंग की गई. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने मेडिकल काॅलेज जाकर घायलों से मुलाकात की है. वहीं, सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं. पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी के विवाद में एएमयू रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात दो सगे भाइयों मोहम्मद नदीम और मोहम्मद करीम को कैंपस के अंदर मिटोंई रोड पर रोक लिया गया. इस दौरान विवाद के बाद फायरिंग कर दी गई. गोली लगने से दोनों ही सगे भाई घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कराया गया. घटना में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. वसीम अली ने बताया कि एएमयू की मेडिकल कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद नदीम, मोहम्मद करीम रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात हैं. बुधवार सुबह 9:30 बजे मेडिकल कॉलोनी में दोनों भाइयों के पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई. इसमें दोनों सगे भाई गोली लगने से घायल हो गए.
एएमयू परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है. वहीं, घटना में जो अन्य लोग शामिल थे. उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है. पुलिस जांच के साथ अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.
घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अमृत जैन ने बताया कि AMU कैंपस में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई. दो व्यक्ति जख्मी हो गए. जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अमृत जैन ने बताया कि घटना के पीछे का कारण आपसी रंजिश और पूर्व में चल रही मुकदमेबाजी बताई जा रही है. पुलिस घटना में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में मारपीट-फायरिंग, दो घायल - Fight in Aligarh Muslim University