ETV Bharat / state

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu - FIRING IN PALAMU

Firing between police and criminals. पलामू में पुलिस और सोना लूटकांड के आरोपियों के बीच फायरिंग की घटना घटी है. इसमें एक आरोपी को गोली लगने की खबर है. घटना चैनपुर इलाके की है.

FIRING IN PALAMU
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 12:18 PM IST

पलामूः जिले में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है. इस मुठभेड़ में लूटकांड के एक आरोपी को गोली लगने के भी सूचना है. हालांकि अपराधी को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके के बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है.

दरअसल गुमला में 30 जुलाई को एक सोना दुकान में लूट का प्रयास हुआ था. पूरे मामले में गुमला के पुलिस अनुसंधान शुरू किया था और सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस सोना लूटकांड से जुड़े हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान में पलामू और गुमला पुलिस की टीम शामिल थी. इसी क्रम में चैनपुर के इलाके में सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी मोनू सोनी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है.

घटना के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई टॉप अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और सर्च अभियान में शामिल हुए. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में छानबीन की जा रही है. दरअसल रांची, जमशेदपुर, गुमला और पलामू समेत कई इलाकों में सोने के लूट हुई है और बड़े पैमाने पर चोरी की घटना हुई है. सभी का तार पलामू में कुख्यात सोना लूट गिरोह से जुड़ा हुआ था. इसी मामले में पलामू पुलिस के अलावा अन्य जिला बल भी सर्च अभियान चला रही थी. आरोपी झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई बड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः जिले में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है. इस मुठभेड़ में लूटकांड के एक आरोपी को गोली लगने के भी सूचना है. हालांकि अपराधी को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके के बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है.

दरअसल गुमला में 30 जुलाई को एक सोना दुकान में लूट का प्रयास हुआ था. पूरे मामले में गुमला के पुलिस अनुसंधान शुरू किया था और सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस सोना लूटकांड से जुड़े हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान में पलामू और गुमला पुलिस की टीम शामिल थी. इसी क्रम में चैनपुर के इलाके में सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी मोनू सोनी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है.

घटना के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई टॉप अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और सर्च अभियान में शामिल हुए. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में छानबीन की जा रही है. दरअसल रांची, जमशेदपुर, गुमला और पलामू समेत कई इलाकों में सोने के लूट हुई है और बड़े पैमाने पर चोरी की घटना हुई है. सभी का तार पलामू में कुख्यात सोना लूट गिरोह से जुड़ा हुआ था. इसी मामले में पलामू पुलिस के अलावा अन्य जिला बल भी सर्च अभियान चला रही थी. आरोपी झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई बड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांची के कांके रोड में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स में कराया गया भर्ती - Shootout in Ranchi

पलामू में शराब नहीं देने पर होटल संचालक को मारी गोली, एक खास राजनीतिक दल से संबंधित लोगों ने की गुंडागर्दी - Hotel operator shot in Palamu

चट्टी बरियातू कोयला माइंस में आगजनी और गोलीबारी, बीकेएस तिवारी गिरोह ने ली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.