गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत एक आरटीआई कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग हुई. इस दौरान आरटीआई कार्यकर्ता के कमरे की खिड़की में जाकर गोली लग गई. आरटीआई कार्यकर्ता अपने बेटे के साथ उसी कमरे में सोए हुए थे. गोलीबारी की घटना में आरटीआई कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गए. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के दिघरियाखुर्द के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्होंने मामले की सूचना बेंगाबाद थाना और 100 नंबर पर दी. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची और मौके पर से एक खाली खोखा बरामद किया गया.
सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने कमरे में बेटे के साथ सो रहे थे. बेड के सामने कमरे की खिड़की पर गोली लगने पर वह आवाज सुनकर उठे और तुरंत बच्चे को लेकर पलंग के नीचे छिप गए. उन्होंने बताया कि हमलावर फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गए. आरटीआई कार्यकर्ता सुशील हांसदा ने इस घटना में मंगलवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उन्होंने दिए गए आवेदन में यह भी जिक्र किया है कि 08 अगस्त को वह अपने एक मित्र के साथ थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके मित्र एवं उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी. हमलावरों ने दोनों की बाइक को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
उन्होंने आवेदन में यह भी जिक्र किया है कि हमलावरों में एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर लेकर उनका पीछा भी किया था. किसी तरह वह जान बचाकर मौके पर से भागने में कामयाब हुए. सुशील हांसदा का कहना है कि इस संबंध का आवेदन भी उन्होंने घटना के बाद बेंगाबाद थाना में दिया था. मगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनका मनोबल बढ़ा और 13 अगस्त की रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है. इधर, बेंगाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का नया वारदात धंधा, तीन नक्सली गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: धनबाद में ईडी की दबिश, एनआरएचएम घोटाला के आरोपी के घर से अहम दस्तावेज जब्त