नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह आपसी रंजिश का मामला नजर आ रहा है.
बताया रहा रहा है कि हमला ईंट कारोबारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर किया. प्रॉपर्टी डीलर अपने दो अन्य साथियों के साथ दफ्तर में बैठा था. तभी ईंट कारोबारी अपने साथियों के साथ पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दी. प्रॉपर्टी डीलर और ईंट कारोबारी के बीच पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनीष है. जबकि, प्रवीण और कुलबीर गंभीर रूप से घायल हैं. हमला करने का आरोप आशीष और दीपक पर लगा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाने वाले व्यक्ति की पोते ने पीट-पीटकर की हत्या, केस दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा. मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसके बाद टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि फायरिंग की यह घटना नरेला इलाके के हालापुर गांव में हुई. यहां दो हमलावार आए और प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. वहीं उसकी दुकान पर मौजूद दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सलिल कपूर को 5 लोग कर रहे थे परेशान..., आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी दिल्ली पुलिस