बोकारोः शुक्रवार देर रात बोकारो जिला में चास थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी विनोद सिंह के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की है. गोलीबारी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. वहीं जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मान रही है.
इस घटना को लेकर पीड़ित जमीन कारोबारी विनोद सिंह ने बताया कि वे जमीन का कारोबार करते हैं. जमीन विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. विनोद सिंह ने बताया कि एक जमीन के मामले को लेकर राजीव रंजन सिंह से उनका विवाद चल रहा है. वह मेरी जमीन हड़पना चाहता है और इसके गुंडे के रूप में बाबू खान, मिथिलेश चौधरी और कुख्यात अपराधी शाहनवाज उसके साथ मिलकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
पीड़ित बिनोद सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि जिस तरह से अपराधी घर पहुंचकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पूरा परिवार दहशत में है. वहीं इस घटना को लेकर चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम का कहना है कि जिस वक्त फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय घर में लगा हुआ सीसीटीवी बंद था, इसीलिए मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि इससे पूर्व भी पक्षों में विवाद हुआ था और दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई थी. उस वक्त हुई कार्रवाई में चास ब्लॉक के पास से देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को दिए बयान में अपने को विनोद सिंह और अजय सिंह का आदमी बताया था. इसके साथ ही पिंड्राजोड़ा थाना इलाके में गोली चलाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली थी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस - Truck Driver Shot Dead
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में फायरिंगः गोलीबारी की घटना में मजदूर घायल, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली - Firing in Giridih