धनबादः कोयला नगरी धनबाद एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों के धमाके से दहल उठा. जमीन कारोबारी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने कारोबारी के घर पर बमबाजी की और गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है.
धर्माबांध बस्ती में मंगलवार देर रात फायरिंग और बमबाजी
घटना धर्माबांध ओपी क्षेत्र के धर्माबांध बस्ती की है, जहां मंगलवार रात करीब एक बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने धर्माबांध बस्ती निवासी जमीन कारोबारी दीपक रवानी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन घटनास्थल से बमों के अवशेष मिले हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से एक जिंदा बम और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
कांग्रेस नेता पर लगाया फायरिंग और बमबाजी कराने का आरोप
वहीं घटना के संबंध में भुक्तभोगी जमीन कारोबारी दीपक रवानी ने बताया कि यह हमला रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने फायरिंग और बमबाजी कराने का आरोप खरखरी निवासी कांग्रेस नेता शैख गुड्डू पर लगाया है.
21 जुलाई को जमीन कारोबारी से मांगी गई थी रंगदारी
जमीन कारोबारी दीपक रवानी ने बताया कि 21 जुलाई 2024 को शैख गुड्डू ने फोन पर रंगदारी मांगी थी. साथ ही धमकी दी थी कि जमीन कारोबार के बदले रंगदारी देना होगा,अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगे.साथ ही दीपक रवानी का आरोप है कि पिछले दिनों शैख गुड्डू के गुर्गों द्वारा पिस्टल सटा कर धमकाया गया था. मामले की उन्होंने लिखित शिकायत पुलिस से की थी.
दहशत में है जमीन कारोबारी का परिवार, पुलिस से की गई शिकायत
दीपक रवानी ने बताया कि मंगलवार की रात रंगदारी नहीं देने पर उनके घर पर फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई है. घटना के बाद भुक्तभोगी का पूरा परिवार दशहत में है.फिलहाल दीपक रवानी ने धर्माबांध ओपी पुलिस से लिखित शिकायत की है. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच कर करेगी सख्त कार्रवाईः एसडीपीओ
इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि फायरिंग और बमबाजी की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में फायरिंगः मछली कारोबारी को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Dhanbad
बेखौफ अपराधी! धनबाद में बमबाजी, एक की मौत
Bombing in Dhanbad: अपराधियों ने होटल पर फेंके बम, दहशत फैलाने की कोशिश