धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही सिंदरी रोड में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान स्विफ्ट कार व स्कूटी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तीन राउंड फायरिंग किये जाने का भी आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में अपर कुल्ही निवासी ट्रांसपोर्टर मोहम्मद मिस्टर मल्लिक ने वासेपुर निवासी मुजाहिद और उसके दो साथी आमिर और शोएब पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मल्लिक ने आमिर और शोएब पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.
"शुक्रवार की रात हम अपने साला इमरान के साथ घर के बाहर सड़क के पास खड़े थे. इस दौरान वासेपुर निवासी मुजाहिद अपने दो साथी आमिर और शोएब कुरेशी के साथ काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आया और उसके साला इमरान से अचानक बहस करने लगा. विवाद बढ़ता चला गया. इस दौरान मारपीट करते हुए आमिर और मुजाहिद ने हॉकी स्टिक से सड़क किनारे खड़ी उसकी स्विफ्ट कार और स्कूटी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी बीच आमिर और मुजाहिद के साथ आए शोएब कुरेशी ने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान मैं और मेरा साला इमरान किसी तरह जान बचाकर भागे. जिसके बाद मुजाहिद, आमिर और शोएब स्कॉर्पियो में बैठकर वापस भाग गए." - मोहम्मद मिस्टर मल्लिक, ट्रांसपोर्टर
वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी झरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. देर रात तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, गोलीबारी को लेकर पुलिस की ओर से किसी भी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही झरिया पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटना की जांच की जा रही है." - शशि रंजन कुमार, झरिया थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें: धनबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: बोकारो में दो पक्षों में मारपीटः मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
यह भी पढ़ें: दो पक्षों में विवाद के बाद पाकुड़ में बमबाजी, दो लोग जख्मी