ETV Bharat / state

पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर खाक - FIRE IN ITC WAREHOUSE

Fire in ITC warehouse: पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
आईटीसी गोदाम में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 1:12 PM IST

पीलीभीत: जिले में बीती रात दीपावली के त्योहार पर जलाए गए एक पटाखे ने आईटीसी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगा दी. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खकरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. जहां पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आईटीसी के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई. गुरुवार शाम आसपास के लोगों ने गोदाम में भीषण आग लगती देख पूरे मामले की सूचना गोदाम के मालिक को दी. सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कई घंटे से मशक्कत करती रही, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद की गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग से दहशत

डिओ ड्रेंट के डिब्बे ब्लास्ट होकर फटे: आईटीसी कंपनी के गोदाम में रखें डियो के डिब्बे आग की चपेट में आने के कारण ब्लास्ट होकर फटने लगे. जिसके कारण दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग (ETV BHARAT)
गोदाम में मौजूद है कई करोड़ का माल: गोदाम मालिक हर्षित अग्निहोत्री की माने, तो आईटीसी कंपनी के कई प्रोडक्ट उनके गोदाम में रखे हुए थे. गोदाम में कई करोड़ का माल है. गोदाम मलिक हर्षित अग्निहोत्री का कहना है, कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का आकलन लगाया जा सकेगा.मामले पर बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी: मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया, कि गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. यह भी पढ़े-दीपावली पर मंदिर में रखे दीये से घर में लगी आग, बिस्कुट कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत

पीलीभीत: जिले में बीती रात दीपावली के त्योहार पर जलाए गए एक पटाखे ने आईटीसी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगा दी. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खकरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. जहां पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आईटीसी के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई. गुरुवार शाम आसपास के लोगों ने गोदाम में भीषण आग लगती देख पूरे मामले की सूचना गोदाम के मालिक को दी. सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कई घंटे से मशक्कत करती रही, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद की गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग से दहशत

डिओ ड्रेंट के डिब्बे ब्लास्ट होकर फटे: आईटीसी कंपनी के गोदाम में रखें डियो के डिब्बे आग की चपेट में आने के कारण ब्लास्ट होकर फटने लगे. जिसके कारण दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग (ETV BHARAT)
गोदाम में मौजूद है कई करोड़ का माल: गोदाम मालिक हर्षित अग्निहोत्री की माने, तो आईटीसी कंपनी के कई प्रोडक्ट उनके गोदाम में रखे हुए थे. गोदाम में कई करोड़ का माल है. गोदाम मलिक हर्षित अग्निहोत्री का कहना है, कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का आकलन लगाया जा सकेगा.मामले पर बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी: मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया, कि गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. यह भी पढ़े-दीपावली पर मंदिर में रखे दीये से घर में लगी आग, बिस्कुट कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.