रायबरेली: वीरांगना झांसी बाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में हुई, हृदय विदारक आग की घटना के बाद से रायबरेली का अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ चुका है. अग्निशमन विभाग द्वारा जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में स्टाफ नर्सों को अग्निशमन यंत्र को चलाने की ट्रेनिंग दी गई.
रायबरेली मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष वार्ड के स्टाफ़ को जागरूक किया. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष का निरीक्षण किया. फायर सेफ्टी सिस्टम की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आग की घटना से बचाव के टिप्स दिए. बताया कि आग लगने पर क्या करें जिससे की तेजी से काबू पाया जा सके.
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर फायर सेफ्टी यूनिट की लोगों को सही से जानकारी नहीं होती जिसके चलते घटना के समय उसे सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते. आग लगने पर भागने के बजाय उस पर समय रहते काबू कैसे पाया जाए इसे सीखना चाहिए. साथ ही आग न लगे इसके लिये भी प्रयास करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान हड़बड़ाएं नहीं बल्कि अग्निशमन यंत्रों का सही से इस्तेमाल करें ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.
झांसी अग्निकांड में अब तक 15 बच्चों की मौतः बता दें कि बीते दिनों झांसी के मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में भीषण आग लग गई थी. इस आग में जलकर अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़े- रायबरेली के स्कूल में अचानक लगी आग, शिक्षकों की बहादुरी ने बचाई सभी बच्चों की जान