नई दिल्लीः बीती रात विकास नगर के एस ब्लॉक इलाके में बिजली के तारों में आग लग गई. आग दूर तक फैलने लगी. आसपास 10 से ज्यादा घर थे. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लोगों की मदद से किसी तरह से आग को बुझाया जा सका. इंटरनेट के तार और अन्य तारों की वजह से अचानक बिजली के केबल में आग लगी थी. वहीं, इसी इलाके की दूसरी कॉलोनी में हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया.
इन दिनों आग लगने की घटनाओं में तेजी आ गई है. ताजा घटना विकास नगर इलाके की है, जहां आग की दो घटनाएं सामने आईं. पहली घटना एस ब्लॉक इलाके में हुई जिसमें बिजली के खंभों पर लगे तरह-तरह के तारों की जाल की वजह से आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इन तारों के सहारे आग लगभग 10 घरों के आगे तक फैल गई.
कोई पानी के पाइप से तो कोई मिट्टी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई. साथ ही, बिजली कंपनी को जानकारी देकर इलाके की बिजली कटवाई गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. आग तारों के सहारे तेजी से फैल रही थी और लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. बाद में स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड जाने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इस आग की वजह से कॉलोनी में लगभग छह घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है.
वहीं, दूसरी घटना रणहौला इलाके के विकास नगर में हुई, जहां सोमवार शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया. दरअसल, एक घर की छत पर डिश एंटीना लगाने के लिए कर्मचारी आया हुआ था. जैसे ही वह छत पर डिश एंटीना लगा रहा था. छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन वायर में धमाका हुआ. इंजीनियर तार की चपेट में आ गया जिससे उसके शरीर का कुछ हिस्सा जल गया, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः मेट्रो स्टेशन के नीचे चलते ट्रक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका