सुपौल : बिहार के सुपौल में भीषणा आग लग गई. मामला भपटियाही बाजार के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे बसे स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों का है, जहां आग लगने के कारण दो दर्जनों से अधिक दुकान और लोगों के टीन व फूस की झोपड़ी जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्वी कोसी तटबंध पर पहले से रखे हुए पुआल के एक ढेरी में अचानक आग लग जाने के कारण हुई.
15 से अधिक गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग : लालमोहन पासवान, गंगिया देवी, मो अंजार सहित दर्जनों लोगों के टीना की फूस की झोपड़ी और दुकान जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग तब और भड़क उठी जब 15 से अधिक गैस सिलेंडर एक एक कर फटने लगे.
हाइवे को दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार : हादसे को लेकर नेशनल हाइवे-57 के दोनों साइड पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब 1 घंटे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया.
'पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा' : घटना को लेकर बीडीओ श्वेता कुमारी, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना में पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- सहरसा बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से दो बसों में लगी आग, एक बस जलकर हुई राख, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - fire in bus
- छपरा के मांझी में तीन घर जलकर राख, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - FIRE IN CHAPRA
- दानापुर में HDFC के ATM में लगी भीषण आग, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी - fire in patna sugana hdfc atm