ETV Bharat / state

करनाल की 15 से ज्यादा झुग्गियों में लगी आग, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Fire in slums in Karnal - FIRE IN SLUMS IN KARNAL

Fire in slums in Karnal: करनाल में झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 15 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई.

Fire in slums in Karnal
Fire in slums in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 8:10 AM IST

करनाल: सेक्टर 32 में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि 15 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. झुग्गी में रहने वाले परिवारों के सदस्यों ने आनन फानन में अपना सामान आग से बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिकतर सामान आग की भेंट चढ़ गया.

करनाल में झुग्गियों में लगी आग: झुग्गी में रहने वाले सुशील ने बताया कि अचानक से एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग दूसरी झुग्गी झोपड़ियों में फैल गई. एक झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और वो ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग ज्यादा फैल गई. करीब डेढ़ दर्जन झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई, इनमें किसी का भी कुछ भी समान नहीं बच पाया.

दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप: झुग्गी में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समय रहते दमकल विभाग को सूचना दे दी थी, लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो कुछ हद तक समान बचाया जा सकता था. अब झुग्गी में रहने वाले लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

15 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख: मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी रणदीप चौहान ने बताया "विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में करीब 18-20 झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गई, हालांकि किसी को जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. जैसे ही लोगों को आग की खबर मिली, वो अपने घरों से बाहर निकल गए. जिसके चलते सभी सुरक्षित रहे."

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 3 झुग्गी और लाखों का सामान जलकर राख - Rewari fire video

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Factory fire in Gurugram

करनाल: सेक्टर 32 में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि 15 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. झुग्गी में रहने वाले परिवारों के सदस्यों ने आनन फानन में अपना सामान आग से बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिकतर सामान आग की भेंट चढ़ गया.

करनाल में झुग्गियों में लगी आग: झुग्गी में रहने वाले सुशील ने बताया कि अचानक से एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग दूसरी झुग्गी झोपड़ियों में फैल गई. एक झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और वो ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग ज्यादा फैल गई. करीब डेढ़ दर्जन झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई, इनमें किसी का भी कुछ भी समान नहीं बच पाया.

दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप: झुग्गी में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समय रहते दमकल विभाग को सूचना दे दी थी, लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो कुछ हद तक समान बचाया जा सकता था. अब झुग्गी में रहने वाले लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

15 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख: मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी रणदीप चौहान ने बताया "विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में करीब 18-20 झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गई, हालांकि किसी को जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. जैसे ही लोगों को आग की खबर मिली, वो अपने घरों से बाहर निकल गए. जिसके चलते सभी सुरक्षित रहे."

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 3 झुग्गी और लाखों का सामान जलकर राख - Rewari fire video

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Factory fire in Gurugram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.