झज्जर: बहादुरगढ़ में जूते चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि आग से दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जूते चप्पल बनाने वाली ये दोनों फैक्ट्रियां बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित है.
जूते-चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग: फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह के समय उन्हें सूचना मिली थी कि एचएसआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित फैक्ट्री संख्या 218 और 241 में आग लगी हुई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री संख्या 218 में लगी आग पर काबू पा लिया.
वक्त रहते सभी कर्मचारी फैक्ट्री से आए बाहर: फैक्ट्री संख्या 241 में अभी भी भीषण आग लगी हुई है. जिसके कारण आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखा गया. जिस समय इन फैक्ट्री में आग लगी. उस समय फैक्ट्री के अंदर जूते और चप्पल बनाने का काम किया जा रहा था. गनीमत ये रही की आग लगने की सूचना पाकर सभी कर्मचारी समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकल आए. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
आग से लाखों रुपये का सामान राख: आग लगने के कारण दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपये का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो चुका है. फैक्ट्री संख्या 241 में आग की वजह से फैक्ट्री मालिक को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं फैक्ट्री के भवन को भी आग की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. फैक्ट्री के अंदर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने के कारण आग रह कर भड़क रही है.
आग लगने की वजहों का पता नहीं: आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने रोहतक, झज्जर और दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. दोनों फैक्ट्रियों में आग लगने की मुख्य वजह क्या रही. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के बाद दोनों फैक्ट्री की जांच की जाएगी कि इन दोनों फैक्ट्रियों के पास फायर एनओसी थी या नहीं. इतना ही नहीं आग बुझाने वाले सभी यंत्र ठीक ढंग से कम कर रहे थे या नहीं ये भी जांच का विषय है.