ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से नमकीन फैक्ट्री में आग, 5 लाख का नुकसान, कई लोग मकान में फंसे

Fire In Namkeen Factory: शेखपुरा में सोमवार को एक नमकीन फैक्‍ट्री में आग लग गई. आग पूरी फैक्‍ट्री को चपेट में ले लिया.इस अगलगी में करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया. आग लगने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वहां पहुंची फायर ब्रि‍गेड ने आग पर काबू पा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 10:27 PM IST

शेखपुरा (बरबीघा): बिहार के शेखपुरा के बुल्लाचक मोहल्ला में चल रहे नमकीन फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई. इससे भगदड़ मच गई. अगलगी का इस घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के दौरान नमकीन फैक्ट्री के ऊपर मकान मालिक का परिवार काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से मकान मालिक और उसके परिवार को बाहर निकला गया. दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शेखपुरा में शॉर्ट सर्किट से आग: नमकीन फैक्ट्री के मालिक बबलू स्वर्णकार ने बताया कि दुकान खोलने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जब तक फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें चारों तरफ फैल गई. इसके बाद नमकीन फैक्ट्री का मालिक और मजदूर किसी तरह पहले वहां से जान बचाकर भागे. सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की दमकल की छोटी गाड़ियां पहुंची. एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया.

पहले भी नमकीन फैक्ट्री में लगी थी आग: गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी इसी नमकीन फैक्ट्री में आगलगी की घटना हुई थी. उस समय भी लाखों का नुकसान हुआ था. इस दौरान आसपास के कई घरों से लोगों ने भी अपना-अपना मोटर चालू करके आग पर काबू पाने में पूर्ण सहयोग दिया. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह नमकीन फैक्ट्री काफी घनी इलाके में है ऐसे में यह आग लगी की घटना से कई घरों में आग पहुंच जाती और यह भयंकर रूप ले लेता.

"दुकान खोलने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. अगलगी का इस घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया." - बबलू स्वर्णकार, मालिक नमकीन फैक्ट्री

शेखपुरा (बरबीघा): बिहार के शेखपुरा के बुल्लाचक मोहल्ला में चल रहे नमकीन फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई. इससे भगदड़ मच गई. अगलगी का इस घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के दौरान नमकीन फैक्ट्री के ऊपर मकान मालिक का परिवार काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से मकान मालिक और उसके परिवार को बाहर निकला गया. दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शेखपुरा में शॉर्ट सर्किट से आग: नमकीन फैक्ट्री के मालिक बबलू स्वर्णकार ने बताया कि दुकान खोलने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जब तक फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें चारों तरफ फैल गई. इसके बाद नमकीन फैक्ट्री का मालिक और मजदूर किसी तरह पहले वहां से जान बचाकर भागे. सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की दमकल की छोटी गाड़ियां पहुंची. एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया.

पहले भी नमकीन फैक्ट्री में लगी थी आग: गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी इसी नमकीन फैक्ट्री में आगलगी की घटना हुई थी. उस समय भी लाखों का नुकसान हुआ था. इस दौरान आसपास के कई घरों से लोगों ने भी अपना-अपना मोटर चालू करके आग पर काबू पाने में पूर्ण सहयोग दिया. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह नमकीन फैक्ट्री काफी घनी इलाके में है ऐसे में यह आग लगी की घटना से कई घरों में आग पहुंच जाती और यह भयंकर रूप ले लेता.

"दुकान खोलने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. अगलगी का इस घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया." - बबलू स्वर्णकार, मालिक नमकीन फैक्ट्री

ये भी पढ़ें

सुपौल में आग लगने से 100 घर जलकर राख, 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान

गोपालगंज में 8 साल की मासूम जिंदा जली, झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से 2 झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.