कोरबा: कोरबा से दर्री मुख्य मार्ग पर ध्यानचंद चौक के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. समय रहते कार सवार पिता और बेटे ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. कार को जलता देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की अनहोनी की खबर नहीं है.
दमकल ने पाया आग पर काबू : जानकारी के मुताबिक हसदेव बराज के ऊपर दर्री की ओर से कार में सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के निवासी संजीव जायसवाल कोरबा की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक ध्यानचंद चौक पर पहुंचते ही उनकी कार में आग लग गई. आग लगते देख कार में बैठे पिता और बेटे ने तत्काल कूदकर अपनी जान बताई और दूर भाग गए. इधर, कार में आग लगने की सूचना पाकर सीएसईबी और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंची. दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस तत्काल पहुंच गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.
गर्मी में हो रही इस तरह की घटनाएं: भीषण गर्मी के कारण वाहन में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जानकारों की मानें तो कई बार शॉर्ट सर्किट के कारण भी आग लग जाती है. गर्मी के मौसम में ड्राइव करते समय एसी चालू करना ही पड़ता है. कई बार एसी का तापमान बढ़ने से शॉर्ट सर्किट होता है. हालांकि, मौजूदा मामले में कार जरूर जलकर खाक हो गई है, लेकिन किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.