मेरठ: जिले में रविवार की देर रात चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक युवक समेत तीन महिलाएं थीं. यह सभी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने भी पड़ताल की है. कार की नंबर प्लेट पर अंकित मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है.
इसे भी पढ़े-मेरठ में चलती सीएनजी कार में लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलने से मौत - Cng Car Caught Fire In Meerut
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, कि मौके से जली हुई अवस्था में एक बाइक बरामद हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक पर भी कोई व्यक्ति सवार रहा होगा, जो कि इस घटना में दुर्घटना का शिकार हुआ है. बाइक पर अंकित इंजिन नंबर से युवक की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है, ताकि घटना कैसे हुई यह बात स्पष्ट हो सके. फिलहाल, पड़ताल में यह बात भी उजागर हुई है कि जिस कार में यह घटना हुई है, वह कार 2010 का मॉडल है. उसमें सीएनजी बाहर से फिट कराई गई थी.
इस मामले में एसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया, कि मेरठ में बीते देर रात जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक युवक समेत तीन महिलाएं थीं. यह सभी गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने भी पड़ताल की है. कार की नंबर प्लेट पर अंकित नंबर से मृतकों की शिनाख्त की गई है. एसपी ने बताया, कि जिस कार में सभी लोग सवार थे वह मॉडिफाई की हुई थी. उसमें अलग से सीएनजी लगवाई हुई थी. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
मृतकों की सूची: ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। उम्र लगभग 20 वर्ष. श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष. राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष. कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबडा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद, उम्र लगभग 50 वर्ष.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में श्रद्धालुओं की कार मकान से टकराई, एक की मौत और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल