गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के रेस्ट हाउस रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में मंगलवार सुबह तड़के आग लग गई. आग से मेडिकल स्टोर में रखी दवाईयां और सामान जल गया. आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद जब दुकान की जांचकी गई तो कुछ भी सामान नहीं बचा था. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
कहां का है मामला ?: गौरेला के रेस्ट हाउस रोड में स्थित शंकर मेडिकल स्टोर में आग लगी.आग के कारण मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए की दवाइयों के साथ दुकान में रखा सारा का सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया.
रिहायशी इलाके में है दुकान : सलामती की बात ये है कि जिस इलाके में मेडिकल स्टोर है,वो रिहायशी इलाका है.यदि आग फैलती तो आसपास की दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती.लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.जिससे आग तेजी से नहीं फैल सकी. जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने का सही कारण पता करने की बात कही जा रही है.