ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से मेरठ के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू - fire in Medical College Meerut - FIRE IN MEDICAL COLLEGE MEERUT

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में आज सुबह अचानक आग लग गई. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Etv Bharat
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में आग (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 12:01 PM IST

मेरठ: जिले के लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वहां आसपास मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में लगी आग (etv bharat reporter)

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में हर दिन मेरठ में कहीं न कहीं आग लगने की घटना हो रही है. शुक्रवार की सुबह अचानक लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के गायनिक ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. आग की लपटों को देखते परिसर में डर का महौल हो गया. लोग मेडिकल कॉलेज से बहार भागने लगे. गनीमत यह रही, कि जब अस्पताल में आग लगी तब वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ.

यह भी पढ़े-लू के लॉकडाउन और नौतपा में कहीं जल न जाए आपका घर, फायर विभाग इन गाइडलाइन को जरूर मानें - Heat Wave Fire Incident

बता दें कि जिस स्थान पर आग लगी थी, वह पूरी बिल्डिंग ऑपरेशन थिएटर के लिए ही निर्धारित की हुई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर सी गुप्ता ने बताया, कि गायनिक ऑपरेशन थिएटर के ऊपर ही ईएंडटी ऑपरेशन थिएटर भी है. जबकि उसके नीचे जनरल ऑपरेशन थिएटर है. उन्होंने बताया, कि सुबह 9 बजे के बाद ही आमतौर पर वहां डॉक्टर और मरीज पहुंचा करते हैं. इसके बाद ही वहां ऑपरेशन और अन्य काम होते हैं. ऐसे में जब आग लगी, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. आग लगने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया, कि अभी नुकसान का मूल्यांकन नहीं कर पाए हैं. आशंका है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कुछ कह नहीं सकते. जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़े-हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गैराज में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख - Fire In Garage

मेरठ: जिले के लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वहां आसपास मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में लगी आग (etv bharat reporter)

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में हर दिन मेरठ में कहीं न कहीं आग लगने की घटना हो रही है. शुक्रवार की सुबह अचानक लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के गायनिक ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. आग की लपटों को देखते परिसर में डर का महौल हो गया. लोग मेडिकल कॉलेज से बहार भागने लगे. गनीमत यह रही, कि जब अस्पताल में आग लगी तब वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ.

यह भी पढ़े-लू के लॉकडाउन और नौतपा में कहीं जल न जाए आपका घर, फायर विभाग इन गाइडलाइन को जरूर मानें - Heat Wave Fire Incident

बता दें कि जिस स्थान पर आग लगी थी, वह पूरी बिल्डिंग ऑपरेशन थिएटर के लिए ही निर्धारित की हुई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर सी गुप्ता ने बताया, कि गायनिक ऑपरेशन थिएटर के ऊपर ही ईएंडटी ऑपरेशन थिएटर भी है. जबकि उसके नीचे जनरल ऑपरेशन थिएटर है. उन्होंने बताया, कि सुबह 9 बजे के बाद ही आमतौर पर वहां डॉक्टर और मरीज पहुंचा करते हैं. इसके बाद ही वहां ऑपरेशन और अन्य काम होते हैं. ऐसे में जब आग लगी, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. आग लगने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया, कि अभी नुकसान का मूल्यांकन नहीं कर पाए हैं. आशंका है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कुछ कह नहीं सकते. जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़े-हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गैराज में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख - Fire In Garage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.