जमुई: बिहार के जमुई में साड़ी शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. इस अगलगी में दो मंजिला मकान सहित कॉस्मेटिक शॉप और साड़ी शोरूम में जलकर राख हो गया. आग लगने से 15 लाख से ज्यादा का समान जल गया. अगलगी की घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार की है. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. बताया जा रहा है कि दो जिलों के दमकल की गाड़ियां 6 घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पाया.
जमुई के साड़ी शोरूम में भीषण आग: अगलगी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आग लगने के कुछ ही क्षणों में इतनी तेजी से फैलने लगी कि घर वालों को कुछ समझ में नहीं आया. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और नीचे से दो मंजिल बिल्डिंग तक पूरी तरह से फैल गई. कपड़ा शोरूम होने की वजह से आग ने तेजी से पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेजी से उठने लगीं कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
"शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है. हालांकि अग्निशमन के वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाया है, लेकिन आग इतना विकराल रूप कर लिया था कि 6 अग्निशमन वाहन भी कम पड़ रहे थे. इस घटना में काफी नुकसान हुआ है और मामले की जांच की जा रही है." -राजेंद्र शाह, चंद्रदीप थानाध्यक्ष
15 लाख का नुकसान: लोगों ने पूरे मामले की जानकारी चंद्रदीप थाने की पुलिस को दी गई लोगों द्वारा प्रशासन की मदद से अग्निशामक वाहन को सूचना दी गई, कुल तीन अग्निशामक वाहनों द्वारा चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी दुकान सहित दो मंजिला बिल्डिंग में रखा 15 लाख की कीमत से अधिक का समान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें
जमुई में असामाजिक तत्वों की करतूत, दुकान में लगाई आग, लाखों की संपत्ति खाक
Fire In Jamui: जमुई जिले में कई स्थानों पर लगी आग, अचानक उठे आंधी तूफान और तेज हवाओं से हुआ हादसा
Jamui News: कॉस्मेटिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख