पटना: मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में अलहे सुबह एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जहां घर में रखे हुए 15000 नगद समेत अनाज, कपड़े और सभी सामान जलकर राख हो गए, आग लगने की घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.
घर में लगी आग से मची अफरा-तफरीः घर में लगी आग को हर किसी ने पानी से बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन बुझाते बुझाते घर का सारा सामान जल गया, पीड़ित जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज अचानक कैसे लग गई पता नहीं चला. दमकल की गाड़ी को खबर की गई, लेकिन गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई.
"आस-पास के लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावाह थी कि पल भर में सब कुछ जलकर राख हो गया. घर में सभी रखे हुए अनाज कपड़े बक्सा पेटी पैसे सब कुछ जल गया है. दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. अब घर में कुछ भी नहीं बचा है"- जितेंद्र प्रसाद, पीड़ित
स्थानीय प्रशासन से पीड़ित की मांगः पीड़ित ने बताया कि घर से जब खेत के लिए निकले थे, तो अचानक हो हल्ला हुआ कि घर में आग लग गई है. जैसे ही पहुंचा आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आज नहीं बुझ पाई. दमकल की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंची. हम बर्बाद हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन से गुजारिश करेंगे की खाने पीने की मदद की जाए. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजा देने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ेंः पटना में मोबिल स्टोर में भीषण आग, लगाई गईं फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां