गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोरजा गांव में आग का कहर देखने को मिला है. यहां एक मजदूर का आशियाना आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. मौके पर दमकल की टीम पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
अचानक घर से निकलने लगा धुआं: लोगों ने बताया कि अचानक घर से धुआं निकलने लगा. उसके बाद लोगों ने देखा तो पता चला कि मजदूर कुंवारे लाल सोनी के घर में आग लग गई है. धीरे धीरे आग ने छप्पर को को तबाह किया उसके बाद पूरा घर जलकर राख हो गया. आस पास के लोगों ने आनन फानन में दमकलकर्मियों को फोन किया फिर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जता रहे हैं. दमकलकर्मियों का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने की मुख्य वजह क्या है.
घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल: घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. पहले से गरीबी और फिर सर से घर छिन जाने का सदमा मजदूर और उसके परिवार वालों को लग गया है. लोग मजदूर को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार से मजदूर के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से मजदूर की मदद के लिए क्या किया जाता है.