ETV Bharat / state

बिहटा आरा हाईवे के पास कार गैराज में अचानक लगी भीषण आग, लाखों की कार जलकर राख - Fire in bihar car garage - FIRE IN BIHAR CAR GARAGE

Fire In Bihta: पटना के बिहटा आरा हाईवे के पास कार गैराज में अचानक भीषण आग लग गई. घटना में लाखों की कार जलकर राख हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा के कार गैराज में आग
बिहटा के कार गैराज में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 2:19 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे रामनगर गांव के पास बिहटा आरा मुख्य हाईवे पर आगजनी का तांडव देखने को मिला. यहां लाखों की कार आग में जलकर राख हो गई. आगजनी की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और गैराज मालिक ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण सभी को पीछे हटना पड़ा.

कार गैराज में आग: दरअसल बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देर रात एक मिनी कार गैराज में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते गैराज में लगे आधा दर्जन से अधिक कारों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद टीम पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटी और बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.

कार में आग
कार में आग

लाखों की कार जलकर राख: आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपए से अधिक की कार जलकर खाक हो गई. बताया जाता है कि बीते रात गैराज मालिक विजय कुमार हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक सूचना मिली कि गैराज में आग लग गई है. सूचना पर पीड़ित व्यक्ति गैराज पर पहुंचे तो आग का नजारा देख कर दंग रह गये.

"बीते रात सूचना मिली कि मेरे कार गैराज में आग लगी हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचा. गैराज में 6 कार में आग लगी है. बगल में मैरिज हाल है और शादी चल रही थी, हो सकता है इसी दौरान पटाखे के कारण आग लगी हो. इस घटना में तकरीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सभी कार ग्राहक की थी, जो बनने के लिए आयी हुई थी."- विजय कुमार, गैराज मालिक

कार में आग
कार में आग

मामले पर पुलिस का बयान: वहीं बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा भंवरे ने बताया कि रामनगर गांव में रात को सूचना मिली कि एक कार गैराज में आग लगी है, जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है.

"कार गैराज में आग लगी है. इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगभग 10 लाख रुपए की कार जलकर राख हुई है. कार गैराज मालिक की तरफ से लिखित आवदेन दिया गया है. मामले की जांच की जारही है."- दीक्षा भंवरे, प्रशिक्षु आईपीएस

ये भी पढ़ें: बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक, तीन दिन में जले सैकड़ों घर - Fire In Bagaha

पटना: राजधानी पटना से सटे रामनगर गांव के पास बिहटा आरा मुख्य हाईवे पर आगजनी का तांडव देखने को मिला. यहां लाखों की कार आग में जलकर राख हो गई. आगजनी की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और गैराज मालिक ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण सभी को पीछे हटना पड़ा.

कार गैराज में आग: दरअसल बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देर रात एक मिनी कार गैराज में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते गैराज में लगे आधा दर्जन से अधिक कारों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद टीम पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटी और बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.

कार में आग
कार में आग

लाखों की कार जलकर राख: आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपए से अधिक की कार जलकर खाक हो गई. बताया जाता है कि बीते रात गैराज मालिक विजय कुमार हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक सूचना मिली कि गैराज में आग लग गई है. सूचना पर पीड़ित व्यक्ति गैराज पर पहुंचे तो आग का नजारा देख कर दंग रह गये.

"बीते रात सूचना मिली कि मेरे कार गैराज में आग लगी हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचा. गैराज में 6 कार में आग लगी है. बगल में मैरिज हाल है और शादी चल रही थी, हो सकता है इसी दौरान पटाखे के कारण आग लगी हो. इस घटना में तकरीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सभी कार ग्राहक की थी, जो बनने के लिए आयी हुई थी."- विजय कुमार, गैराज मालिक

कार में आग
कार में आग

मामले पर पुलिस का बयान: वहीं बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा भंवरे ने बताया कि रामनगर गांव में रात को सूचना मिली कि एक कार गैराज में आग लगी है, जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है.

"कार गैराज में आग लगी है. इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगभग 10 लाख रुपए की कार जलकर राख हुई है. कार गैराज मालिक की तरफ से लिखित आवदेन दिया गया है. मामले की जांच की जारही है."- दीक्षा भंवरे, प्रशिक्षु आईपीएस

ये भी पढ़ें: बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक, तीन दिन में जले सैकड़ों घर - Fire In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.