फिरोजाबाद: जिले में बुधवार की रात कांच के आइटम पैक करने कार्टून तैयार करने वाली एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग इतनी भीषण थी, कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखीं जा सकतीं थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. और इसमें कितना नुकसान हुआ है,इसकी जांच की जा रही है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.
मामला रामगढ थाना क्षेत्र के जलेसर रोड़ स्थित यूपीसीडा औधोगिक क्षेत्र का है. जहां लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस फैक्ट्री में कांच के आइटम्स पैक करने के लिए कार्टून बनते है. आग लगभग बुधवार रात नौ बजे लगी. आग इतनी भीषण थी, कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखने को मिल रहीं थी. यहां आसपास अन्य कई फैक्ट्रियां भी संचालित होती है. फैक्ट्री में तैनात कर्मचारियों द्वारा आग की जानकारी मालिक और अग्निशमन विभाग को दी गयी.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में घनी आबादी में संचालित हो रहा था केमिकल गोदाम, आग लगने से लाखों का नुकसान
जानकारी मिलने के बाद फिरोजाबाद शहर के अलावा शिकोहाबाद और टूण्डला से एक-एक कर आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन, आशंका यही है, कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया, कि आग से कोई जनहानि नहीं हुयी है. आग लगने की सूचना पर फिरोजाबाद के अलावा शिकोहाबाद और टूण्डला से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया था. आग में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े-लखनऊ में चलती कार में लगी आगः ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO