ETV Bharat / state

जोधपुर की एक फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू, आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया - fear of spreading fire

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में शाम को अचानक आग लग गई. आग पर तीन घंटे में काबू नहीं पाया जा सका. पुलिस ने आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया है.

fire in factory in Jodhpur
जोधपुर की एक फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 9:15 PM IST

फैक्ट्री में लगी आग फैली, काबू पाने प्रयास जारी

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र के गैंवा गांव की सरहद और कायलना कबीर नगर क्षेत्र समीप स्थित एक फोम, हैंडीक्राफ्ट और गत्ते के गोदाम में शाम करीब 5 बजे अचानक आग लग गई. जिस पर तीन घंटे बाद भी अभी तक काबू नहीं पाया जा सका. आग करीब 500 मीटर में फैल गई है. करीब ढाई घंटे बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुुंचा.

प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक किसी तरह की जानकारी देने में असमर्थ दिखाई दिए. हालांकि एडीएम चंपालाल ​जीनगर ने गैंवा पटवारी को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है कि आग के नजदीक एक गैस सिलेंडर गोदाम, पेट्रोल पंप भी है. स्थानीय निवासी जगदीश सांखला ने बताया कि आग का दायरा लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन को तेजी से काम करना चाहिए. इसके नजदीक एक मैरिज गार्डन भी है. फायर ब्रिगेड से फोम स्प्रे करने पर ही आग नियंत्रित होगी. इधर निगम के चीफ फायर आफिसर जयसिंह ने बताया कि उन्हें करीब 6 बजे सूचना मिली, तब से लगातार दमकलें आ रही हैं. आग का क्षेत्र बड़ा होने से काबू पाने में समय लग रहा है.

पढ़ें: मकान की ऊपरी मंजिल पर बने फोटो फ्रेमिंग गोदाम व ऑफिस में लगी आग

एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजणा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे जेडी गार्डन के पास स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद से दमकल लगातार यहां आ रही हैं. फायर ब्रिगेड कार्मिकों ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़ों के साथ-साथ कुछ हैंडीक्राफ्ट का सामान और काम आने वाले कैमिकल के ड्रम भी हैं. जिसके चलते आग बेकाबू हो रही है. तीन घंटों में फायर बिग्रेड की गाड़ियों के 20 से ज्यादा राउंड हो गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस ने आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया और बिजली आपूर्ति भी बंद करवाई है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

फैक्ट्री में लगी आग फैली, काबू पाने प्रयास जारी

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र के गैंवा गांव की सरहद और कायलना कबीर नगर क्षेत्र समीप स्थित एक फोम, हैंडीक्राफ्ट और गत्ते के गोदाम में शाम करीब 5 बजे अचानक आग लग गई. जिस पर तीन घंटे बाद भी अभी तक काबू नहीं पाया जा सका. आग करीब 500 मीटर में फैल गई है. करीब ढाई घंटे बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुुंचा.

प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक किसी तरह की जानकारी देने में असमर्थ दिखाई दिए. हालांकि एडीएम चंपालाल ​जीनगर ने गैंवा पटवारी को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है कि आग के नजदीक एक गैस सिलेंडर गोदाम, पेट्रोल पंप भी है. स्थानीय निवासी जगदीश सांखला ने बताया कि आग का दायरा लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन को तेजी से काम करना चाहिए. इसके नजदीक एक मैरिज गार्डन भी है. फायर ब्रिगेड से फोम स्प्रे करने पर ही आग नियंत्रित होगी. इधर निगम के चीफ फायर आफिसर जयसिंह ने बताया कि उन्हें करीब 6 बजे सूचना मिली, तब से लगातार दमकलें आ रही हैं. आग का क्षेत्र बड़ा होने से काबू पाने में समय लग रहा है.

पढ़ें: मकान की ऊपरी मंजिल पर बने फोटो फ्रेमिंग गोदाम व ऑफिस में लगी आग

एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजणा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे जेडी गार्डन के पास स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद से दमकल लगातार यहां आ रही हैं. फायर ब्रिगेड कार्मिकों ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़ों के साथ-साथ कुछ हैंडीक्राफ्ट का सामान और काम आने वाले कैमिकल के ड्रम भी हैं. जिसके चलते आग बेकाबू हो रही है. तीन घंटों में फायर बिग्रेड की गाड़ियों के 20 से ज्यादा राउंड हो गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस ने आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया और बिजली आपूर्ति भी बंद करवाई है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.