मेरठ: जिले में मंगलवार को एक ई रिक्शा में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता पूरे ई रिक्शे में आग लग गई. ई रिक्शा में बैठे तीन स्टूडेंटस ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान ई रिक्शा चालक के साथ एक छात्र भी झुलस गया.
दरअसल मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र में जब स्कूली बच्चों को लेकर एक ई-रिक्शा मार्केट से गुजर रहा था, तभी एकाएक आग लग गई. घटना के समय ई रिक्शा में तीन स्कूली छात्र सवार थे. ई-रिक्शा चालक हर रोज की तरह उन्हें छोड़ने जा रहा था. जैसे ही ई रिक्शा देहली गेट थाने के समीप पहुंचा अचानक उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं. लपटें देखते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि पीछे बैठे दो बच्चों ने रिक्शे से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन, एक स्टूडेंट आग की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इस बारे में अफसरों को भी सूचित किया.
इसे भी पढ़ें - WATCH : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से बची कई की जान - SAHARANPUR NEWS
देहली गेट थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि संभावत रिक्शा में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है. घायल ई रिक्शा चालक और स्टूडेंट्स को भी आगजनी की वजह से समस्या हुई, लेकिन फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है. देहली गेट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने में मदद की. वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया लिया.
यह भी पढ़ें - मथुरा में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बुजर्ग की जलने से मौत, तेलंगाना के 50 लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद पहुंचे थे वृंदावन - BUS CAUGHT FIRE IN MATHUR