ETV Bharat / state

नालंदा में नारियल के गोदाम में लगी भीषण आग, 45 लाख का नारियल और मूंगफली जलकर राख - FIRE IN Nalanda

Fire In Coconut Godown: नालंदा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. नारियल के गोदाम में आग लगने से 45 लाख का नारियल और मूंगफली जलकर राख हो गई है. दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे तक आग बुझाने के लिए जमकर मशक्कत की. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Fire In Coconut Godown
नालंदा में नारियल के गोदाम में आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 9:04 AM IST

नालंदा में नारियल के गोदाम में आग (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा हुआ है. दीपनगर थाना क्षेत्र साठोपुर मोहल्ला स्थित विकास ट्रेडर्स नाम के नारियल और मूंगफली की गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गोदाम में रखा करीब 45 लाख रुपये का सूखा नारियल और मूंगफली जलकर राख हो गए. आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी ने बुझाने की हिम्मत नहीं की.

मौके पर पहुंची दमकल की तीन: स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. विकास ट्रेडर्स के संचालक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम वो गोदाम बंद कर घर चले गए. रात के 12 बजे आसपास के लोगों ने आग की लपटे और धुंआ निकलता देख उन्हें घटना की सूचना दी.

"आनन फानन में मैं अपने भाई शशिभूषण कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम पर पहुंचा. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम को आग बुझाने में सहयोग किया." -विकास कुमार, पीड़ित संचालक

कैसे लगी आग?: पीड़ित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. जिस वक्त उन्होंने आपातकालीन वाहन और अग्निशमन को सूचना दी था अगर समय पर आ जाती तो इतना बड़ी क्षति नहीं होती. वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. क्षति का आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"नारियल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे तक आग बुझाने के लिए जमकर मशक्कत की जिसके बाद आग पर काबू पाया गया."- अरविंद प्रसाद, अग्निशमन कर्मी

पढ़ें-नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Fire In Nawada

नालंदा में नारियल के गोदाम में आग (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा हुआ है. दीपनगर थाना क्षेत्र साठोपुर मोहल्ला स्थित विकास ट्रेडर्स नाम के नारियल और मूंगफली की गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गोदाम में रखा करीब 45 लाख रुपये का सूखा नारियल और मूंगफली जलकर राख हो गए. आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी ने बुझाने की हिम्मत नहीं की.

मौके पर पहुंची दमकल की तीन: स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. विकास ट्रेडर्स के संचालक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम वो गोदाम बंद कर घर चले गए. रात के 12 बजे आसपास के लोगों ने आग की लपटे और धुंआ निकलता देख उन्हें घटना की सूचना दी.

"आनन फानन में मैं अपने भाई शशिभूषण कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम पर पहुंचा. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम को आग बुझाने में सहयोग किया." -विकास कुमार, पीड़ित संचालक

कैसे लगी आग?: पीड़ित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. जिस वक्त उन्होंने आपातकालीन वाहन और अग्निशमन को सूचना दी था अगर समय पर आ जाती तो इतना बड़ी क्षति नहीं होती. वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. क्षति का आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"नारियल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे तक आग बुझाने के लिए जमकर मशक्कत की जिसके बाद आग पर काबू पाया गया."- अरविंद प्रसाद, अग्निशमन कर्मी

पढ़ें-नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Fire In Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.