आगरा : ताजनगरी में सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में काॅरपेट कारोबारी के मकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को देर रात मंदिर में रखे पूजा के दीपक से घर में आग लग गई. आग की लपटों ने पूरा मकान चपेट में ले लिया. आग की पलटें रसोई में पहुंचीं तो धमाके के साथ सिलेंडर भी फट गया. तेज धमाका होने से कॉलोनी के लोग घबरा गए. सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. लेकिन, आग की लपटों और धुएं में दम घुटने से कारपेट कारोबारी के बेटे की मौत हो गई. बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 12 बजे हुआ. कावेरी विहार निवासी केजी वशिष्ठ का कारपेट का कारोबार है. केजी वशिष्ठ ने बताया कि, परिवार हर दिन मंदिर में पूजा करता है. पूजा के बाद मंदिर में दीपक जलता रहता है. गुरुवार को दीपक से लगी आग से पूजा घर में लपटें उठीं. जिसने देखते ही देखते मंदिर में रखे अन्य सामान को चपेट में ले लिया. आग विकराल हो गई. मकान में धुआं भी भर गया. जिससे परिजन का दम घुटने लगा. जिससे परिवार के लोगों की आंख खुली तो खुद को लपटों में घिरा पाने पर चीख-पुकार मच गई. आग की चपेट में आने से रसोई में रखे गैस सिलेंडर में तेज धमाका हुआ. सिलेंडर फट गया. जिससे रसोई की छत क्षतिग्रस्त हुई है.
एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि, पहले कारपेट कारोबारी और उनका पूरा परिवार सकुशल मकान से बाहर निकल आया था. कारपेट कारोबारी का बेटा भरत वशिष्ठ किसी सामान को लेने के लिए दोबारा मकान में गया तो धुएं और आग की लपटों में फंस गया. धुएं में दम घुटने से भरत बेहोश हो गया. जैसे तैसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल भरत को बाहर निकाला. उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने भरत को मृत घोषित कर दिया.
परिवार में मचा कोहराम : आग की चपेट में आने से मकान के कमरों में रखे कपडे़ और अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं. सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत का माहौल है. कारपेट कारोबारी के बेटे की मौत से परिजन का रो रोकर हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ें : बंद कमरे में रखा गैस सिलेंडर फटा, दीवार और खिड़की टूटी, तेज धमाके से दहल गए लोग
यह भी पढ़ें : आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट: चार फ्लैट्स क्षतिग्रस्त, 4 लोग घायल