यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कार में आग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कार चालक परिवार के साथ वक्त रहते कार से नीचे उतर गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार यमुनानगर रेलवे अंडरपास से गुजर रही थी.
यमुनानगर में कार में आग: आग की सूचना मिलते ही दमकल की मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. कार चालक ने बताया कि यमुनानगर स्थित रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी के नजदीक बने रेलवे अंडरपास में देर शाम उसकी कार में आग लग गई. वो अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर से यमुनानगर के रुपनगर की तरफ जा रहा था. जब उनकी कार रेलवे अंडर पास में दाखिल हुई, तो उन्होंने कार से धुआं उठता दिखाई दिया.
कार चालक की सूझबूझ से बची जान: जैसे ही कार चालक ने कार से धूंआ उठता दिखाई दिया तो वो परिवार के साथ कार से नीचे उतर गया. इसके बाद कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. जिसकी वजह से कार धमाके के साथ जलने लगी. देखते ही देखते पूरी कार जलकर स्वाहा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची.
दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, तो पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू किया. जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक दृष्टि में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, रेत से भरे ट्रक में टक्कर के बाद हुआ हादसा