गया : बिहार के बोधगया थाना अंतर्गत दुमहान रोड में निगमा धर्मशाला के पास एक दुकान में आग लग गई. यह पेंट और प्लाई की दुकान है. बीती देर रात को यह घटना हुई. देर रात्रि में आग लगने की घटना होते ही दुकान के आसपास के रहने वाले लोग उठे और इसकी सूचना बोधगया थाना और अग्निशमन विभाग को दी.
बोधगया में लगी आग : घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कई दमकल लगाए गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखी सारी संपत्ति राख हो चुकी थी. पेंट और प्लाई की दुकान में हुई अगलगी की इस घटना के बाद लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
'जब तक मौके पर पहुंचे, सब कुछ जल चुका था' : वहीं, इस संबंध में दुकान के मालिक वरुण कुमार ने बताया कि, ''बीती देर रात्रि को उनकी दुकान में आग लग गई. उनकी पेंट और प्लाई की दुकान है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग से सब कुछ जल चुका था. इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस की टीम आई थी. दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया.''
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका : वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है. वहीं, पेंट और प्लाई की इस दुकान में रात में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा.
ये भी पढ़ें :-
गया में जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 12 लाख की संपत्ति जलकर राख
गया में एक गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 7 गाड़ी जलकर राख, सिलेंडर में विस्फोट से सहमे लोग
गया में पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग, 100 ड्रम तेल जलकर खाक