रेवाड़ी: औद्योगिक कस्बे आईएमटी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां रेहड़ी पर खाना मिलने में देरी हुई, तो ग्राहक ने पहले रेहड़ी चालक से गाली गलौज कर झगड़ा किया. इसके बाद रात के वक्त रेहड़ी में आग लगा दी. रेहड़ी जलने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में रेहड़ी जलती दिखाई दे रही है. रेहड़ी के जलने के दौरान धमाका भी होता दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में ग्राहक ने रेहड़ी में लगाई आग: बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के बिजवाड़ गांव के वीरेंद्र ने बताया कि वो बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के बाहर रोटी-सब्जी की रेहड़ी लगाता है. वो बनीपुर में किराये के मकान में रहता है. कुछ दिन पूर्व उसकी रेहड़ी पर खाना खाने आए युवक सुनील ने देरी होने पर गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद उसने सबक सिखाने की धमकी दी.
खाना देरी से मिलने पर की गाली गलौज: अगले दिन सुनील अपने साथियों के साथ उसकी रेहड़ी पर पहुंचा और धमकियां देते हुए कहा कि वो उसकी रेहड़ी यहां नहीं लगने देगा और उसकी रेहड़ी को आग के हवाले कर देगा. उस समय तो लोगों ने उनका झगड़ा शांत करवा दिया. शाम को रेहड़ी संचालक वीरेंद्र अपनी रेहड़ी को बंद कर घर चला गया. सुबह जब वो रेहड़ी पर पहुंचा, तो उसकी रेहड़ी पूरी तरह जली हुई थी.
सीसीटीवी में कैद वारदात: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया है कि एक युवक ने शिकायत देकर बताया है कि सुनील नाम के आरोपी ने उसकी रेहड़ी में आग लगा दी. दोनों का खाने को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन रात को उसकी रेहड़ी में आग लगा दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान