ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बाजार की 5 दुकानों में लगी आग; दुकानदार बोला- बाहर से कुंडी लगाकर किसी ने अग्निकाड को अंजाम दिया - FIRE IN MIRZAPUR

दुकानदार का आरोप, अराजक तत्वों ने उसे अंदर बंद करके लगाई आग, प्रशासनिक अधिकारी बोले, अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
मिर्जापुर की 5 दुकानों में लगी आग, नाराज व्यापारियों को समझाने पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:41 AM IST

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में सोमवार की देर रात बाजार की 5 दुकानों में आग लग गई. दुकानदार का कहना है कि अराजक तत्वों ने एक दुकान की दोनों तरफ कुंडी लगाकर आग लगा दी थी. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि वह अंदर फंस गया था. फिर उसके अपने साथी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और अपनी जान बचाई. वहीं प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

अग्निकांड के विरोध में दुकानदारों ने सड़क को जाम कर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और मड़िहान तहसील एसडीएम ने दुकानदारों को समझकर जाम को खुलवाया. घटना संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार की है.

घटना के बारे में बताते एसडीम युगांतर त्रिपाठी. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लग गई. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि अराजक तत्वों ने कुंडी बंद कर दुकान में आग लगा दी. आग की लपटें से घिरा दुकानदार किसी तरह अपने एक साथी को फोन कर बुलाया और दुकान से बाहर निकाल कर जान बचाई. तब तक आग ने पास की 4 और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. फायर ब्रिगेड टीम की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. नाराज दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह दीपनगर चौराहे पर सड़क जाम कर आग लगाने वाले का खुलासा करने की मांग करने लगे. दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों का कतार लग गई.

जानकारी मिलते ही पहुंचे एसडीम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सड़क पर बैठे दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद की बात कहने पर किसी तरह जाम खुलवाया.

विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि आग लगने से 5 दुकानें जल गई हैं. नुकसान जबरदस्त हुआ है. प्रथम दृष्टया साजिश प्रतीत हो रही है, इसकी जांच कराएंगे और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे. यहां पर सभी अधिकारी मौजूद हैं. इनकी लिखा-पढ़ी के आधार पर कोशिश करेंगे, जिनका नुकसान हुआ उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिले जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की मदद करेंगे.

मड़िहान एसडीम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि 5 दुकानों में आग लग गई थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आकलन किया जा रहा है तत्काल आर्थिक सहायता प्रेषित की जा रही है. पुलिस विभाग आग लगने के कारणों की विवेचना कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा 48 घंटे; घरों से पुरुष गायब, आधार कार्ड देखकर हो रही प्रभावित इलाकों में एंट्री, भाई बोला-आरोपियों का हो एनकाउंटर

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में सोमवार की देर रात बाजार की 5 दुकानों में आग लग गई. दुकानदार का कहना है कि अराजक तत्वों ने एक दुकान की दोनों तरफ कुंडी लगाकर आग लगा दी थी. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि वह अंदर फंस गया था. फिर उसके अपने साथी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और अपनी जान बचाई. वहीं प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

अग्निकांड के विरोध में दुकानदारों ने सड़क को जाम कर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और मड़िहान तहसील एसडीएम ने दुकानदारों को समझकर जाम को खुलवाया. घटना संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार की है.

घटना के बारे में बताते एसडीम युगांतर त्रिपाठी. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लग गई. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि अराजक तत्वों ने कुंडी बंद कर दुकान में आग लगा दी. आग की लपटें से घिरा दुकानदार किसी तरह अपने एक साथी को फोन कर बुलाया और दुकान से बाहर निकाल कर जान बचाई. तब तक आग ने पास की 4 और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. फायर ब्रिगेड टीम की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. नाराज दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह दीपनगर चौराहे पर सड़क जाम कर आग लगाने वाले का खुलासा करने की मांग करने लगे. दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों का कतार लग गई.

जानकारी मिलते ही पहुंचे एसडीम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सड़क पर बैठे दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद की बात कहने पर किसी तरह जाम खुलवाया.

विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि आग लगने से 5 दुकानें जल गई हैं. नुकसान जबरदस्त हुआ है. प्रथम दृष्टया साजिश प्रतीत हो रही है, इसकी जांच कराएंगे और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे. यहां पर सभी अधिकारी मौजूद हैं. इनकी लिखा-पढ़ी के आधार पर कोशिश करेंगे, जिनका नुकसान हुआ उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिले जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की मदद करेंगे.

मड़िहान एसडीम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि 5 दुकानों में आग लग गई थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आकलन किया जा रहा है तत्काल आर्थिक सहायता प्रेषित की जा रही है. पुलिस विभाग आग लगने के कारणों की विवेचना कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा 48 घंटे; घरों से पुरुष गायब, आधार कार्ड देखकर हो रही प्रभावित इलाकों में एंट्री, भाई बोला-आरोपियों का हो एनकाउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.